सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अपनी परफॉर्मेंस के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. पिछले साल उनको टीम इडिया अंडर-19 में एंट्री मिली थी. अब उन्होंने नाथन टिले (Nathan Tilley) ने सोमवार को बोल्ड कर लोगों को हैरान कर दिया. राउंड विकेट की तरफ से गेंद डालते हुए उन्होंने टेली (Nathan Tilley) के ऑफ स्टम्प्स उखाड़ दिए.
World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच को पछाड़कर नंबर वन बल्लेबाज बने शाकिब अल हसन...
देखें VIDEO:
Arjun Tendulkar, take a bow!
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) June 17, 2019
He took this stunning wicket this morning for @MCCYC4L.
Follow their progress versus @SurreyCricket 2nd XI https://t.co/Vs5CtV2o8N#MCCcricket pic.twitter.com/5Mb3hWNI70
इस वीडियो को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है. कैप्शन पर लिखा- 'अर्जुन तेंदुलकर, टेक आ बो...' आज सुबह उन्होंने शानदार विकेट लिया. अर्जुन तेंदलुकर ने एमसीसी यंग क्रिकेटर्स के लिए 50 रन देकर दो विकेट लिए.
India vs Pakistan: रोहित शर्मा पाकिस्तानी बल्लेबाजों की मदद करने को तैयार, लेकिन...
उन्होंने 11 ओवर डाले जिसमें 2 मेडन ओवर भी किए. अर्जुन की शानदार गेंदबाजी के बावजूद सर्रे ने 6 विकेट खोकर 340 रन बनाए. वहीं एमसीसी यंग क्रिकेटर्स 227 रन पीछे है और 4 विकेट उनके हाथ में है.
India vs Pakistan: कप्तान सरफराज अहमद ने कुछ खिलाड़ियों पर लगाया बड़ा आरोप, पाक चैनलों का खुलासा
अर्जुन तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 टीम में खेलते हुए पहला विकेट लिया था. जुलाई 2018 में कोलंबो में नोनदेस्क्रिप्ट क्रिकेट क्लब ग्राउंड में विकेट झटका था. अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में टीम इंडिया में डेब्यू किया था. पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में पहली बार खेले थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं