
- भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंशुल कंबोज को जहीर खान और जसप्रीत बुमराह के समान गेंदबाज बताया है
- अश्विन के अनुसार अंशुल कंबोज के पास गेंदबाजी में बेहतरीन कंट्रोल और बाउंस के साथ रणनीति की समझ है.
- अश्विन ने कहा कि अंशुल कंबोज बुमराह की तरह रणनीति के हिसाब से गेंदबाजी करने में माहिर हैं.
Ashwin on Zaheer Khan: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसमें उन्हें जहीर खान (Zaheer Khan) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की झलक दिखाई पड़ती है. अश्विन के लिए वह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) हैं जिन्हें भारत की टेस्ट टीम में अर्शदीप सिंह की जगह टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि अंशुल टीम इंडिया में शामिल हो गए हैं और प्रैक्टिस सेशन में भी भाग रहे हैं. ऐसे में अब अश्विन ने कंबोज को लेकर जमकर तारीफ की है .

अश्विन ने अंशुल कंबोज को लेकर अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' पर बात की और कहा, "अंशुल कंबोज को देखकर मुझे जहीर खान और जसप्रीत बुमराह की याद आती है, मैंने उसे आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए देखा है, उसके पास गेंदबाजी में बेहतरीन कंट्रोल और बाउंस है."

Photo Credit: X/@WasimJaffer14
अश्विन ने आगे कहा, "अंशुल की सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपनी रणनीति को अच्छी तरह से समझते हैं, ज्यादातर गेंदबाजों में यह बात नहीं होती है, वह अद्भूत गेंदबाज है. हाल के समय में देखा जाए तो बुमराह एक गेंदबाज रहे हैं जो रणनीति के हिसाब से गेंदबाजी करने में माहिर हैं"

भारतीय पूर्व गेंदबाज ने कहा, "अंशुल भी इसी तरह का गेंदबाज है.मैं कौशल की बात नहीं कर रहा हूं, मैं लैंथ की बात कर रहा हूं, मुझे लगता है कि उसके पास भी जहीर और बुमराह जैसा टैलेंट हैं. बुमराह और सिराज के साथ अगर आप अंशुल को अंतिम इलेवन में शामिल करते हैं तो भारत का मजबूत गेंदबाजी आक्रमण होगा."
घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है परफॉर्मेंस
24 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 विकेट झटके थे. वह पिछले महीने भारत-ए टीम का हिस्सा थे. इस दौरान दो तीन दिवसीय मैच खेले गए. अंशुल ने दोनों मैचों में कुल पांच विकेट अपने नाम किए. वहीं, लिस्ट-ए के 25 मुकाबलों में अंशुल 40 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में 30 टी20 मुकाबले भी खेले, जिसमें 34 विकेट चटकाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं