![AFG vs PAK: कब, कहां और कैसे देखें अफगानिस्तान vs पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण AFG vs PAK: कब, कहां और कैसे देखें अफगानिस्तान vs पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण](https://c.ndtvimg.com/2021-10/idqgoifo_pakistan-afp_625x300_29_October_21.jpg?downsize=773:435)
आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के 24वें मुकाबले में आज पाकिस्तान (Pakistan) की भिड़ंत अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ है. दोनों ही टीमों ने मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक सराहनीय प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान की टीम ने अपने दोनों दोनों मुकाबलों में जहां इस टूर्नामेंट की दो सबसे मजबूत टीम भारत और न्यूजीलैंड को शिकस्त दी है. वहीं अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने अपने पहले ही मुकाबले में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (Scotland National Cricket Team) को 130 रनों की विशाल अंतर से पटखनी दी. मौजूदा समय में दोनों ही टीमें विजयरथ पर सवार हैं और जीत की पटरी पर सरपट दौड़ रही है, लेकिन आज किसी एक टीम को पहली हार का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट की जानकारी के बारे में-
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप 2021 का मैच कहां खेला जाएगा?
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला आज का मुकाबला दुबई स्थित दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
T20 वर्ल्ड कप 2021 में कब आमने-सामने होगी अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम?
अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम T20 वर्ल्ड कप 2021 के 24वें मुकाबले के लिए 29 अक्टूबर यानी आज मैदान में आमने-सामने होगी.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान का मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शाम 07:30 बजे से शुरू होगा. वहीं टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे आएंगे.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले जानें वाले आज के मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
Aus vs SL: कुसल परेरा ने वॉर्नर का टपकाया आसान कैच, उसके बाद जो हुआ...देखें Video
अफगानिस्तान और पाकिस्तान मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
अफगानिस्तान और पाकिस्तान मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देखने को मिलेगी.
अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन: हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), असगर अफगान, गुलबदीन नायब, करीम जन्नत, राशिद खान, नवीन-उल-हक और मुजीब उर रहमान.
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी.
ज़िद पर अड़े रहे तो फिर नहीं जीत पाएंगे आईसीसी ट्रॉफ़ी
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं