विज्ञापन
This Article is From May 09, 2020

इकलौता क्रिकेटर जिसने करियर में लगातार 3 वर्ल्डकप खेले और तीनों बार चैंपियन बना

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने अपने करियर में 96 टेस्ट, 287 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले. गिलक्रिस्ट का नाम ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में बेहतरीन विकेटकीपर के तौर पर गिना जाता है

इकलौता क्रिकेटर जिसने करियर में लगातार 3 वर्ल्डकप खेले और तीनों बार चैंपियन बना
दुनिया के इकलौते क्रिकेटर जिसने 3 वर्ल्डकप खेले और तीनों दफा चैंपियन भी बने

क्रिकेट की दुनिया में ऐसे कई रिकॉर्ड्स बने हैं जिसे तोड़ पाना काफी मुश्किल है. लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जिसे तोड़ पाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड है एडम गिलक्रिस्ट के नाम. गिलक्रिस्ट ने अपने करियर में 3 वर्ल्डकप खेले और तीनों दफा वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में भी सफल रहे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने अपने करियर में 96 टेस्ट, 287 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले. गिलक्रिस्ट का नाम क्रिकेट इतिहास में बेहतरीन विकेटकीपर के तौर पर लिया जाता है. गिलक्रिस्ट ने अपने वनडे करियर का आगाज 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलकर किया था. गिलक्रिस्ट वर्ल्डकप के इतिहास (World Cup History) के ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं जिनके नाम लगातार 3 वर्ल्ड कप में खेलना और तीनों दफा वर्ल्डकप का खिताब (50 Over World Cup) जीतने का कमाल दर्ज है. वहीं, तीनों वर्ल्डकप के फाइनल में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज भी हैं.

गिलक्रिस्ट ने सबसे पहले 1999 वर्ल्डकप में हिस्सा लिया और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया जीती, इसके बाद 2003 में भी गिलक्रिस्ट वर्ल्डकप का हिस्सा रहे थे और यहां पर भी भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था. इसके अलावा 2007 वर्ल्डकप में भी गिलक्रिस्ट खेले, इस बार भी ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व विजेता बनी थी. साल 1999 वर्ल्डकप (1999 world Cup) के फाइनल में गिलक्रिस्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ 36 गेंद पर 54 रन बनाए. वहीं, 2003 वर्ल्डकप फाइनल (2003 World Cip) में भारत के खिलाफ 48 गेंद पर 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा 2007 वर्ल्डकप फाइनल (2007 World Cup) में श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार 149 रनों की पारी खेली थी.

यानि तीनों वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत में गिलक्रिस्ट ने अहम भूमिका निभाई थी. गिलक्रिस्ट दुनिया के बेस्ट विकेकीपर बल्लेबाज रहे हैं. 2007 में वर्ल्ड कप की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार तीसरी बार वनडे वर्ल्डकप जीतने का कमाल किया था. इसके अलावा एडम गिलक्रिस्ट वनडे में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार करने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर हैं.

गिलक्रिस्ट ने वनडे में 287 मैच खेलकर कुल 472 शिकार किए हैं. पहले नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) हैं जिनके नाम 404 मैच में कुल 482 शिकार दर्ज हैं. तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में भारतीय विकेटकीपर धोनी (Dhoni) हैं, जिन्होंने अपने वनडे करियर में अबतक कुल 350 मैच में 444 शिकार बतौर विकेटकीपर कर लिए हैं.

VIDEO: विराट ने अपने करियर को लेकर कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com