मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है
जम्मू:
तापमान में गर्माहट आने से मौसम विभाग ने मौसम के पलटने की संभावना जताई है. जम्मू एवं कश्मीर में रात को बादल छाए रहने के कारण रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई, जिसके चलते घाटी में तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
श्रीनगर का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम का न्यूनतम तापमान शून्य से 0.2 डिग्री कम और गुलमर्ग का शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. लेह का तापमान शून्य से 4.6 डिग्री कम और कारगिल का शून्य से 5.2 डिग्री कम रहा.
उधर, बारिश होने से कई स्थानों पर भूस्खलन की ख़बर है. भूस्खलन होने से जम्मू एवं श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया जिससे कई वाहन फंसे रहे. रामबन जिले के मेहर क्षेत्र में भूस्खलनों से राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ.
प्रशासन ने बताया कि सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है. यात्रियों को यातायात नियंत्रण कक्ष से बिना संर्पक किए यात्रा नहीं करने की हिदायत दी गई है. जम्मू, श्रीनगर और विभिन्न स्थानों पर सामानों से लदे वाहन और यात्री वाहन फंसे हुए हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
श्रीनगर का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम का न्यूनतम तापमान शून्य से 0.2 डिग्री कम और गुलमर्ग का शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. लेह का तापमान शून्य से 4.6 डिग्री कम और कारगिल का शून्य से 5.2 डिग्री कम रहा.
उधर, बारिश होने से कई स्थानों पर भूस्खलन की ख़बर है. भूस्खलन होने से जम्मू एवं श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया जिससे कई वाहन फंसे रहे. रामबन जिले के मेहर क्षेत्र में भूस्खलनों से राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ.
प्रशासन ने बताया कि सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है. यात्रियों को यातायात नियंत्रण कक्ष से बिना संर्पक किए यात्रा नहीं करने की हिदायत दी गई है. जम्मू, श्रीनगर और विभिन्न स्थानों पर सामानों से लदे वाहन और यात्री वाहन फंसे हुए हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं