पूर्व एसडीएम रमेश कुमार को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
नई दिल्ली:
दिल्ली एंटी करप्शन डिपार्टमेंट ने दिल्ली के राजौरी गार्डन में एसडीएम रहे रमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. रमेश कुमार दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके का एसडीएम थे. उन्होंने साल 2018 में वीआरएस ले लिया था.
रमेश कुमार ने 35 बीघा सरकारी जमीन लैंड यूज चेंज करके प्राइवेट पर्सन को बेंच दी थी. यह सरकारी जमीन डीटीसी और डीएमआरसी की थी.
एसीबी ने इस मामले में पहले एफआईआर दर्ज की थी और इसकी जांच चल रही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं