Coronavirus: दिल्ली सरकार ने अपने खर्चों में कटौती करने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन के अलावा बाकी सभी खर्च बंद करने के निर्देश दिए हैं. कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण सरकार के पास राजस्व की आवक नहीं है जिसके चलते यह निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके उक्त जानकारी दी है. केजरीवाल ने कहा है कि 'दिल्ली के सभी सरकारी विभागों को सेलरी के अलावा सभी खर्च रोकने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना और लॉकडाउन सम्बन्धी ख़र्चों के अलावा कोई अन्य खर्च केवल वित्त विभाग की अनुमति से ही किया जाएगा. रेवेन्यू की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार को अपने ख़र्चों में भारी कटौती करनी होगी.'
कुछ ही देर पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर एक आपात बैठक बुलाई थी. इसमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा दिल्ली के मुख्य सचिव भी मौजूद थे. इस बैठक में यह फैसला लिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं