विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2022

Symbiosis टेस्ट 1 और टेस्ट 3 के लिए SNAP admit card आज जारी करेगा, स्नैप परीक्षा अगले हफ्ते

SNAP 2022: सिम्बायोसिस टेस्ट 2 और टेस्ट 3 के लिए स्नैप एडमिट कार्ड कार्ड आज जारी करेगा. यहां देखिए इसे कहां और कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

Symbiosis टेस्ट 1 और टेस्ट 3 के लिए SNAP admit card आज जारी करेगा, स्नैप परीक्षा अगले हफ्ते
Symbiosis टेस्ट 1 और टेस्ट 3 के लिए SNAP admit card आज जारी करेगा, स्नैप परीक्षा अगले हफ्ते
नई दिल्ली:

SNAP 2022 Admit Card: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड) विश्वविद्यालय टेस्ट 2 और टेस्ट 3 के लिए स्नैप 2022 एडमिट कार्ड आज, 10 दिसंबर 2022 को जारी करेगा. जिन छात्रों ने स्नैप परीक्षा (SNAP exam) के लिए आवेदन किा है, वे स्नैप लॉग इन (SNAP login) के माध्यम से यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्नैप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को स्नैप रजिस्ट्रेशन के समय जेनरेट स्नैप आईडी (SNAP ID) और  पासवर्ड की आवश्यकता होगी. 

Bihar Board: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का टाइमटेबल

सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी (Symbiosis University) अपने विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए स्नैप परीक्षा का आयोजन करता है. स्नैप परीक्षा इसी महीने शुरू होना वाली है. स्नैप टेस्ट 2 परीक्षा 18 दिसंबर को शुरू होगी. वहीं स्नैप टेस्ट 3 का आयोजन 23 दिसंबर 2022 को किया जाएगा. 

टीचर के 7000 से अधिक पदों पर होगी बहाली, 9 जनवरी से पहले करें आवेदन

स्नैप परीक्षा का प्रारूप

स्नैप की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन देश के 87 शहरों में किया जाएगा. स्नैप टेस्ट 2 और स्नैप टेस्ट 3 का आयोजन दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक केवल एक शिफ्ट में की जाएगी. SNAP परीक्षा 2022 के पेपर में तीन सेक्शन होंगे- जनरल इंग्लिश, वर्बल एलिबिबिटी एंड वर्बल रीजनिंग, एनालिटिकल एंड लॉजिकल रीजनिंग एंड क्वांटिटेटिव, डाटा एंटरप्रीटेशन एंड डाटा सफिशिएंसी. अंग्रेजी सेक्शन में 15 प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि क्वांटिटेटिव और लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन से क्रमशः 20 और 25 प्रश्न होंगे. SNAP परीक्षा में कुल अंक 60 होंगे, जिसमें सभी प्रश्न 1 अंक के होंगे. परीक्षा की अवधि 60 मिनट है . इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे. 

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में अग्निवीरों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 10वीं, 12वीं पास करें आवेदन 

SNAP Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड

1.स्नैप की आधिकारिक वेबसाइट, Snaptest.org पर जाएं.

2.होम पेज पर, "प्रवेश पत्र" लिंक पर क्लिक करें.

3.एसएनएपी लॉगिन क्रेडेंशियल (आईडी और पासवर्ड) दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें.

4.स्नैप प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.अंत में भविष्य में उपयोग के लिए एसएनएपी प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट लें और उसे डाउनलोड कर लें. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com