Indian Navy Agniveer Recruitment 2022: भारतीय सेना (Indian Army) और नौसेना ( Indian Navy) हमेशा से युवाओं की पहली पसंद रही है. अगर आप भी भारतीय नौसेना में शामिल होना चाहते हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है. भारतीय नौसेना ने अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन (Agniveer recruitment notification ) जारी कर दिया है और इसके तहत 1500 पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएंगी. इसके लिए नौसेना ने युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगा है. आवेदन की प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 17 दिसंबर 2022 तक भरे जाएंगे.
Indian Navy Agniveer (SSR) - 01/2023 batch Notification: इस लिंक पर क्लिक करें.
Indian Navy Agniveer (MR) - 01/2023 batch Notification: इस लिंक पर क्लिक करें.
रिक्तियों का विवरण
भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती अभियान के जरिए कुल 1500 एंट्री पदों को भरा जाएगा. इसमें से 1400 पदों अग्निवीर एसएसआर 01/2023 और 100 पद अग्निवीर एमआर 01/2023 बैंच के लिए हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
भारतीय नौसेना की इस भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. अग्निवीर एसएसआर के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस में से किसी भी एक विषय के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. वहीं अग्निवीर एमआर के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
नौसेना में भर्ती होने की उम्र
जिन उम्मीदवारों का जन्म 1 मई 2002 से 31 अक्टूबर 2005 के (दोनों तिथियां शामिल) बीच हुआ है, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कैसे होगा चयन
अग्निवीरों को कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को पीएफटी और इनिशियल मेडिकल देना होगा. अग्निवीरों की फाइनल भर्ती मेडिकल परीक्षा के आधार पर की जाएगी.
आवेदन शुल्क
भारतीय नौसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं