टीचर के 7000 से अधिक पदों पर होगी बहाली, 9 जनवरी से पहले करें आवेदन

OSSC Bharti 2022: सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी तलाश करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी. बीएड कर चुके युवा टीचर के 7000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

टीचर के 7000 से अधिक पदों पर होगी बहाली, 9 जनवरी से पहले करें आवेदन

OSSC Teacher Recruitment 2022: टीचर के 7000 से अधिक पदों पर होगी बहाली

नई दिल्ली:

OSSC Teacher Recruitment 2022: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने टीचर के पद पर भर्ती निकाली है. आयोग ने टीचर के 7000 से अधिक पदों को भरने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां रेगुलर हैं. आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की है. आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2022 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in से अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती का नोटिफिकेशन भी आयोग की साइट पर उपलब्ध है. योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 9 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. 

OSSC Teacher Recruitment 2022: नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
 
रिक्तियों का विवरण

टीजीटी आर्ट्सः 1970 पद

टीजीटी पीसीएमः 1419 पद

टीजीटी सीबीजेडः 1205 पद

हिंदीः       1352 पद

संस्कृत:        723 पद

पीईटी:       841 पद

तेलुगुः        06 पद

उर्दूः         24 पद

कितनी हो उम्र

इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 38 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

योग्यता क्या

टीचर पद पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री के साथ ही बीएड या एमएड डिग्री होनी चाहिए. 

Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री मोदी संग 'परीक्षा पे चर्चा' के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, मौका 30 दिसंबर तक 

सैलरी कितना

टीचर पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को महीने के 29,200 रुपये से लेकर 35, 400 रुपये तक की सैलरी मिलेगा. 

चयन प्रक्रिया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आयोग इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन करेगा. लिखित परीक्षा के दो भाग होंगे. प्रारंभिक परीक्षा और दूसरी मुख्य परीक्षा. मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को चयन के अंतिम राउंड इंटरव्यू में भाग लेना होगा.