नेशनल स्कूल ऑफ ऑपन स्कूलिंग (NIOS) ने D.El.Ed सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट (NIOS deled result 2018) जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट नेशनल स्कूल ऑफ ऑपन स्कूलिंग (NIOS) की आधिकारिक वेबसाइट dled.nios.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने सब्जेक्ट कोड 504 और 505 (NIOS deled result 504 505) की परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट (NIOS Deled Result 2018 2nd Semester) आसानी से चेक कर सकते हैं. बता दें कि रिजल्ट सितंबर में हुई परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं. परीक्षा 25 से 29 सितंबर तक आयोजित की गई थी. NIOS deled के लिए 12 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. बता दें कि सेकंड सेमेस्टर के रिजल्ट जारी होने के बाद अब थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 20 और 21 दिसंबर को होगी. बता दें कि NIOS दो साल का D.El.Ed. डिप्लोमा कोर्स करवाती है, यह एग्जाम पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले टीचर्स के लिए होता है.
Result of 2nd D.El.Ed. Public Examination held in September 2018 Declared. Visit https://t.co/Qzj5c8HunB pic.twitter.com/anGKgZvmZA
— NIOS (@niostwit) December 5, 2018
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी अपना रिजल्ट (NIOS Result 2018) चेक कर सकते हैं.
http://dled.nios.ac.in/attendancelogin/ResultISemlogin.aspx
डेस्कटॉप के अलावा उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर अपना रिजल्ट मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं.
NIOS DElEd Result 2018 मोबाइल पर ऐसे करें चेक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं