विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2018

NIOS D.El.Ed Result: ये है रिजल्ट चेक करने का Direct Link

NIOS Deled Result 2018 जारी कर दिया गया है. बता दें कि रिजल्ट सितंबर में हुई परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं. परीक्षा 25 से 29 सितंबर तक आयोजित की गई थी.

NIOS D.El.Ed Result: ये है रिजल्ट चेक करने का Direct Link
NIOS deled result 2018 वेबसाइट dled.nios.ac.in पर जारी किया गया है.
नई दिल्ली:

नेशनल स्कूल ऑफ ऑपन स्कूलिंग (NIOS) ने D.El.Ed सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट (NIOS deled result 2018) जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट नेशनल स्कूल ऑफ ऑपन स्कूलिंग (NIOS) की आधिकारिक वेबसाइट dled.nios.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने सब्जेक्ट कोड 504 और 505 (NIOS deled result 504 505) की परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट (NIOS Deled Result 2018 2nd Semester) आसानी से चेक कर सकते हैं. बता दें कि रिजल्ट सितंबर में हुई परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं. परीक्षा 25 से 29 सितंबर तक आयोजित की गई थी. NIOS deled के लिए 12 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. बता दें कि सेकंड सेमेस्टर के रिजल्ट जारी होने के बाद अब थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 20 और 21 दिसंबर को होगी. बता दें कि NIOS दो साल का D.El.Ed. डिप्लोमा कोर्स करवाती है, यह एग्जाम पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले टीचर्स के लिए होता है.


उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी अपना रिजल्ट (NIOS Result 2018) चेक कर सकते हैं.
http://dled.nios.ac.in/attendancelogin/ResultISemlogin.aspx

डेस्कटॉप के अलावा उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर अपना रिजल्ट मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं.


NIOS DElEd Result 2018 मोबाइल पर ऐसे करें चेक

f9olka68
NIOS D.El.Ed Result Announced @ Dled.nios.ac.inस्टेप 1: स्टेप 2:स्टेप 3:स्टेप 4:स्टेप 5:अन्य खबरें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com