जनवरी सत्र के लिए 5 मार्च तक करें आवेदननई दिल्ली: IGNOU January Admission 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने ओपन एंड डिस्टेंस मोड (ODL) और ऑनलाइन मोड वाले पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है. अब छात्र इग्नू के जनवरी 2022 सत्र में प्रवेश पाने के लिए 5 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. जनवरी सत्र में एडमिशन पाने के लिए छात्र इग्नू की वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं. ओपन एंड डिस्टेंस मोड (ODL) वाले कोर्सों में एडमिशन पाने के लिए इस वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in. पर जाएं.यह भी पढ़ेंIGNOU January Session Admission 2023: आज इग्नू री-रजिस्ट्रेशन और फ्रेश एडमिशन की रजिस्ट्रेशन विंडो हो जाएगी बंदIGNOU के बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई तिथि, 25 दिसंबर तक अप्लाई करेंIGNOU PhD Entrance Exam Result 2022: इग्नू पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट घोषित, चयनित कैंडिडेट की लिस्ट देखें ये भी पढ़ें ः IGNOU TEE Admit Card 2021: इग्नू ने 4 मार्च से होने वाली टीईई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किए जारी इग्नू ने शुरू किया सिंधि-हिंदी-सिंधि ट्रांसलेशन में पीजी डिप्लोमा कोर्स, पूरी जानकारी यहां से लेंIGNOU Admission 2022: इग्नू ने चौथी बार बढ़ाई जनवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि, ऐसे करें अप्लाईजनवरी सत्र 2022 के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को भी 5 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. छात्र अगले साल या सेमेस्टर के लिए अपना री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म इस वेबसाइट onliner.ignou.ac.in के माध्यम से जमा करा सकते हैं. छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और onliner.ignou.ac.in पर निर्देशों को पढ़ने के लिए बॉक्स को चेक करने के बाद ही प्रोसीड फॉर री-रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें.इग्नू जनवरी सत्र 2022 के लिए आवेदन का तरीका (IGNOU January 2022 Session Steps)1.इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर क्लिक करें.2. होमपेज पर एप्लीकेशन प्रोसेस लिंक पर क्लिक करें.3. यहां क्रिडेंशियल एंड लॉगइन इंटर करें.4. अब आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.5. शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.6. अब जमा हुए आवेदन का प्रिंटआउट निकालें और उसे भविष्य के लिए रख लें.इग्नू 200 से अधिक ओपन डिस्टेंशन लर्निंग (ODL) प्रोग्राम और 16 ऑनलाइन प्रोग्राम कराता है. प्रोग्रामों की सूची और अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम (ODL) के लिए, एससी, एसटी छात्र शुल्क छूट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्र मेल और फोन के जरिए जनवरी सत्र 2022 के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.इस नंबर पर करें फोनः 011-29572513, 29572514Listen to the latest songs, only on JioSaavn.comइस मेल आईडी से भेजें मेलः ssc@ignou.ac.in IGNOU January Admission 2022IGNOU entrance testIndira Gandhi National Open University (IGNOU)टिप्पणियांCTET 2023 पास करने के लिए इतने अंकों की जरूरत, जानिए रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेटCTET 2023 पास करने के लिए इतने अंकों की जरूरत, जानिए रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेटअन्य खबरेंना बाहुबली और ना ही बॉलीवुड, 'सूर्यपुत्र कर्ण' की पहली झलक देखेंगे तो समझ जाएंगे कोई नहीं टिकेगाWhite Hair: नारियल तेल में मिलाकर लगा लें यह चीज, जड़ों से सिरों तक काले हो जाएंगे सफेद बालडॉक्टर ने बताया बैली फैट कम करने का घरेलू नुस्खा, आपसे सब पूछेंगे पतले होने का राजGadar 2 Box Office Collection Day 45: आखिर रुकेगी या नहीं तारा सिंह की गाड़ी? 45वें दिन भी कमा लिए इतने करोड़इन 4 लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए अंडा, उठाने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम