विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2024

NEET 2024 परीक्षा के लिए आवेदन जल्द, फॉर्म भरने और जमा करने के लिए मिलेगा एक महीने का समय 

NEET 2024 Exam: नीट एप्लीकेशन विंडो खुलने के बाद, उम्मीदवारों के पास फॉर्म भरने और जमा करने के लिए लगभग एक महीने का समय होगा. नीट के लिए पीसीबी के साथ 12वीं में उत्तीर्ण होना जरूरी है.

NEET 2024 परीक्षा के लिए आवेदन जल्द, फॉर्म भरने और जमा करने के लिए मिलेगा एक महीने का समय 
NEET 2024 परीक्षा के लिए आवेदन जल्द
नई दिल्ली:

NEET 2024 Registration: जेईई मेन 2024 की परीक्षा तो शुरू हो गई है लेकिन मेडिकल एस्पिरेंट्स को अभी भी नीट यूजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2024) परीक्षा के नोटिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन के शुरू होने का इंतजार है. खबरों की मानें तो राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही नीट के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगी. एनटीए पहले ही नीट यूजी 2024 परीक्षा की तारीख जारी कर चुका है. इसके मुताबिक इस साल मेडिकल की प्रवेश परीक्षा 5 मई को होगी. 

NEET 2024 की प्रीपरेंशन कर रहे हैं तो जानिए NIRF रैंकिंग में टॉप 10 मेडिकल कॉलेज

नीट 2024 एप्लीकेशन विंडो खुलने के बाद, उम्मीदवारों के पास फॉर्म भरने और जमा करने के लिए लगभग एक महीने का समय होगा. फॉर्म जमा होने के तुरंत बाद एक करेक्शन विंडो खुलेगी. इस विंडो के तहत उम्मीदवार अपने दस्तावेजों और अन्य जानकारी में सुधार कर सकेंगे. 

नीट परीक्षा का पैटर्न

नीट 2024 परीक्षा में 200 से अधिक प्रश्न और कुल 720 अंक हैं. इन 200 अंकों में से, उम्मीदवारों को केवल 180 ही अटेम्पेड लेने होंगे. सभी प्रश्न एमसीक्यू प्रारूप में होंगे. फिजिक्स और केमिस्ट्री से 45 प्रश्न जबकि बायोलॉजी (जूलॉजी और बॉटनी) से 90 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस साल नीट परीक्षा के सिलेबस में बदलाव किया गया है.  नीट यूजी 13 भाषाओं में पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाती है. 

NEET 2024: नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे, जानें नीट लेटेस्ट अपडेट, डेट और Eligibility

एमबीबीएस और बीएचएमएस कोर्स

बता दें कि नीट परीक्षा 13 अलग-अलग भाषाओं जैसे अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाती है. यह मेडिकल प्रवेश परीक्षा का है, जिसका आयोजन देश के सरकारी मेडिकल कॉलेज और संस्थानों में एमबीबीएस, डेंटल और बीएचएमएस कोर्सों (BHMS course) में प्रवेश पाने के लिए किया जाता है. हर साल नीट की परीक्षा में 20 से 25 लाख बच्चे भाग लेते हैं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com