Karnataka 2nd PUC Results 2024 Updates: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड, आज कक्षा 12वीं प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (PUC 2) रिजल्ट की घोषणा करेगा. खबरों की मानें तो कर्नाटक कक्षा 12वीं के नतीजे आज सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे. जबकि पीयूसी 2 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइटों पर सुबह 11 बजे एक्टिव होगा. जिन बच्चों ने केएसईएबी 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 दी है, वे अपना कर्नाटक पीयूसी II रिजल्ट 2024 (Karnataka PUC II Result 2024) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
6.9 लाख स्टूडेंट
कर्नाटक पीयूसी 2 एग्जाम का आयोजन 1 मार्च से 22 मार्च तक किया गया था. कर्नाटक बोर्ड पीयूसी 2 परीक्षा के लिए 6.9 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 3.3 लाख लड़के और 3.6 लाख लड़कियां हैं. केएसईएबी ने इस वर्ष 1,124 परीक्षा केंद्रों पर पीयूसी II (PUC II) परीक्षा का आयोजन किया था.
NEET 2024 सिलेबस संशोधित, NMC ने नीट परीक्षा को लेकर किए कई बदलाव, बायोलॉजी से हटाएं गए ये टॉपिक्स
पास प्रतिशत 74.67 रहा
पिछले साल, कर्नाटक कक्षा 12वीं पीयूसी 2 परीक्षा 9 से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थी और रिजल्ट 21 अप्रैल को घोषित किए गए थे. पिछले साल कर्नाटक पीयूसी का पास प्रतिशत 74.67 प्रतिशत था. पिछले साल बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 7,27,923 छात्रों में से 5,24,209 छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया था. साल 2022 में, कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परीक्षा 16 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित की गई थी और नतीजे 18 जून को घोषित किए गए थे.
CBSE 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024, मई महीने में इस तारीख को, हो सकता है जारी, अपडेट
कर्नाटक पीयूसी 2 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check Karnataka 2nd PUC Result 2024
सबसे पहले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर पीयूसी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
फिर कर्नाटक पीयूसी हॉल टिकट में स्टूडेंट अपना पंजीकरण नंबर भरें.
अब कर्नाटक पीयूसी रिजल्ट 2024 चेक कर, डाउनलोड कर लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं