
Karnataka Board Class 12 Result 2025: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असिस्मेंट बोर्ड (KSEAB) आज, 8 अप्रैल को केएसईएबी कक्षा 12वीं या 2nd PUC के नतीजे घोषित करेगा. कर्नाटक 2nd पीयूसी रिजल्ट 2025 आज दोपहर 12:30 बजे तक घोषित किए जाएंगे. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र दोपहर 1:30 बजे तक आधिकारिक पोर्टल karresults.nic.in या kseab.karnataka.gov.in पर अपने स्कोर देख सकेंगे. छात्र अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करके अपने कर्नाटक 2nd PUC रिजल्ट 2025 की जांच कर सकेंगे.
केएसईएबी द्वारा कर्नाटक सेकेंड पीयूसी परीक्षा का आयोजन पिछले महीने किया गया था. कर्नाटक 2nd PUC परीक्षा 1 मार्च से 20 मार्च तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. वहीं बोर्ड द्वारा कर्नाटक पीयूसी फर्स्ट ईयर रिजल्ट (Karnataka PUC 1st year results) की घोषणा 1 अप्रैल 2025 को की गई थी.
केएसईएबी के पिछले साल के रिकॉर्ड को देखें तो पिछले साल कर्नाटक सेकेंड पीयूसी परीक्षा कुल 5 लाख 52 हजार 690 स्टूडेंट ने दिया था, जिसमें 4 लाख 48 हजार से अधिक स्टूडेंट पास हुए थे. पास प्रतिशत की बात करें तो यह 81.15 प्रतिशत रहा था.
UP Board Result 2025: जारी होने वाला है यूपी बोर्ड का रिजल्ट, स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द होगा खत्म
कर्नाटक 2nd पीयूसी रिजल्ट 2025 कैसे जांचें | How to check Karnataka 2nd PUC result 2025?
सबसे पहले कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.
इसके बाद KSEAB 2nd PUC result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
स्टूडेंट यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
अब कर्नाटक बोर्ड पीयूसी रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अंत में केएसईएबी रिजल्ट को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल भविष्य के लिए सहेजें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं