Karnataka 2nd PUC Result 2022 Declared: कर्नाटक बोर्ड प्री यूनिवर्सिटी एग्जाम (2nd PUC) कक्षा 12वीं एग्जाम रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया गया है. इस साल कुल 61.88 प्रतिशत छात्रों ने सेकेंड पीयूसी, कक्षा 12वीं परीक्षा पास की है. सेकेंड पीयूसी परीक्षा 2022 में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि महिला छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 68.72 और लड़कों का 55.22 प्रतिशत रहा है. Karnataka 2nd PUC Result 2022 Declared: इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट
सेकेंड पीयूसी परिणाम 2022 सुबह 11:30 बजे घोषित किया गया. कक्षा 12वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- karresults.nic.in पर उपलब्ध है. कर्नाटक एसएसएलसी परिणाम 2022 को देखने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट- karresults.nic.in पर जाएं. पंजीकरण संख्या / रोल नंबर दर्ज करने पर एसएसएलसी परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें.
बता दें कि कर्नाटक पीयूसी II परीक्षा 16 अप्रैल से 4 मई तक कंप्यूटर आधारित मोड में सफलतापूर्वक आयोजित की गई. इस परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है.
2nd PUC Result 2022 Karnataka Board: इन स्टेप से करें चेक
1.कर्नाटक पीयूसी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं
2.होमपेज पर, निर्दिष्ट कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें
3.रोल नंबर और जन्म तिथि सहित लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें
4.कर्नाटक कक्षा 12 परिणाम 2022 जमा करें और डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें ः Karnataka 2nd PUC Result 2022: कर्नाटक कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज, समय और चेक करने का तरीका जानें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं