ICAI CA Final November 2024 Exam Dates: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल परीक्षा (CA Final 2024) की तिथियां जारी कर दी हैं. आईसीएआई सीए फाइनल नवंबर 2024 परीक्षाएं 1 से 11 नवंबर के बीच आयोजित की जाएंगी. जो उम्मीदवार सीए फाइनल नवंबर 2024 परीक्षा में बैठने के लिए योग्य हैं, वे आईसीएआी की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार सीए फाइनल 2024 नवंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त से शुरू होगी और 20 अगस्त को समाप्त होगी. विलंब शुल्क के आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त है. वहीं आईसीएआई सीए फाइनल नवंबर 2024 फॉर्म में सुधार करने के लिए एप्लिकेशन विंडो 24 से 26 अगस्त तक खुली रहेगी.
इंडियन सेंटर के लिए शुल्क
आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा के लिए इंडियन सेंटर सिंगल ग्रुप के लिए 1800 रुपये जबकि दोनों ग्रुप के लिए 3,300 रुपये देने होंगे. ओवरसीज सेंटर (काठमांडू और भूटान सेंटर छोड़कर) सिंगल ग्रुप के लिए यूएसडी 325, दोनों ग्रुप के लिए यूएसडी 550, वहीं काठमांडू और भूटना सेंटर वालों को सिंगल ग्रुप के लिए 2200 रुपये, दोनों ग्रुप के लिए 4,000 रुपये देने होंगे.
सीए फाइनल परीक्षा शेड्यूल
आईसीएआई की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सीए फाइनल 2024 परीक्षा दोनों समूहों (ग्रुप 1 और ग्रुप 2) के लिए 1 से 11 नवंबर के बीच होगी. ग्रुप 1 की परीक्षा 1, 3 और 5 नवंबर को जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 7, 9 और 11 नवंबर को होगी. इंटरनेशनल टेक्सेशन-असिस्मेंट टेस्ट (INTT – AT) 9 और 11 नवंबर के बीच लिया जाएगा. वहीं इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (IRM) टेक्निकल एग्जामिनेशन की परीक्षा 5, 7, 9 और 11 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी.
सीए फाइनल नवंबर 2024 परीक्षा की टाइमिंग
सीएए फाइनल नवंबर 2024 परीक्षा की टाइमिंग की बात करें तो 1 से 5 पेपर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक, पेपर 6 की परक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक, इंटरनेशनल टेक्सेशन की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक और इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं