CA Result 2024 and Viral Video: शुक्रवार को सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA Result 2024) परीक्षा के नतीजे जारी किए गए. आईसीएआई ने सीए इंटर और फाइनल दोनों परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा की है. इस साल सीए इंटर में 18.42 प्रतिशत और सीए फाइनल में 19.88 प्रतिशत कैंडिडेट्स पास हुए हैं. सीए रिजल्ट के बीच सोशल मीडिया पर मां-बेटे का एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है. यह वीडियो सीए की परीक्षा पास करने वाले मुंबई के योगेश (Yogesh) और उनकी मां की है. 12 जुलाई को सीए का रिजल्ट आया तो योगेश इस खुशी को बांटने अपने मां के पास गया, जो मुंबई में सड़क के किनारे सब्जी (Vegetable Vendor) बेच रही थी. योगेश ने जैसे ही बताया कि वह सीए बन गया है, उसकी मां गले लगाकर जोर-जोर से रोने लगी. मां-बेटे के इस भावक वीडियो को लाखों लोगों ने देखा.
मुंबई के डोंबिवली में रहने वाली योगेश थोम्बरे की कहानी (Success story) उन हजारों-लाखों बच्चों के लिए एक मिशाल है, जो पढ़ाई से जी चुराते और अपनी असफलता के लिए परिस्थितियों का रोना रोते हैं. योगेश के पिता नहीं है, उनकी मां ने सड़क किनारे सब्जी बेचकर उन्हें पढ़ाया-लिखाया है. योगेश की मां हीरा थोम्बरे 20-25 साल से सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं.
योगेश ने मां की परेशानियों और संघर्ष को देखकर कुछ करने का फैसला किया था. योगेश ने एक इंटरव्यू में कहा कि पिता नहीं थे, इसलिए बचपन से एक दवाब था कि लाइफ में कुछ करने का. मैंने मेहनत से पढ़ाई की और आज सीए बन गया. उन्होंने बताया कि जब यह वीडियो वायरल हुआ और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बधाई दी तो लगा कुछ बड़ा किया है. सोशल मीडिया पर योगेश की मां की संघर्ष की कहानी वायरल हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं