ISC ICSE Board Results 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई, CISCE ) ने ISC और ICSE Board Semester 1 Result जारी कर दिया है. जिसे बोर्ड की साइट पर जाकर देखा जा सकता है. हालांकि कई ऐसे छात्र हैं, जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है. ऐसे में ये छात्र किस तरह से ISC और ICSE Board Semester 1 Result चेक कर सकते हैं. ये हम आपको बताने जा रहे हैं. आईसीएसई (ICSE) कक्षा 10 और आईएससी (ISC) कक्षा 12 के नतीजे फोन के जरिए भी चेक किए जा सकते हैं. फोन के जरिए आईसीएसई (ICSE) कक्षा 10 और आईएससी (ISC) कक्षा 12 के देखने के लिए आपको बस एक SMS भेजना होगा. इस SMS को भेजते ही आपके फोन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.
एसएमएस के माध्यम से आईसीएसई, आईएससी परिणाम ऐसे चेक करें
12 वीं क्लास का रिजल्ट देखने के लिए फोन पर ICSE (space)1234567(Seven Digit Unique ID) लिखे दें. वहीं 10वीं क्लास का रिजल्ट देखने के लिए ISC results, type ISC(space)1234567(Seven Digit Unique ID) लिख दें. फिर 09248082883 नंबर पर इसे भेज दें.
SMS भेजते ही रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा.
नहीं दिए जाएंगे अंक
सीआईएससीई सेमेस्टर 1 के परिणाम के तहत परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एक कंप्यूटर जनित मार्क शीट जारी की जाएगी. ये मार्कशीट केवल प्रत्येक विषय में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों होंगे. सेमेस्टर 2 के परीक्षा होने के बाद असल मार्क शीट जारी की जाएगी.
प्रकार: आईसीएसई (स्पेस) 1234567 (सात अंकों की विशिष्ट आईडी)
ISC परिणामों के लिए, ISC(space)1234567(सात अंकों की विशिष्ट आईडी) टाइप करें
और मैसेज को 09248082883 पर भेज दें।
CISCE Semester 1 Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई, CISCE ) की ओर से 7 फरवरी यानी कल आईसीएसई (ICSE) कक्षा 10 और आईएससी (ISC) कक्षा 12 के नतीजे जारी किए जाने हैं. जिन भी छात्रों ने CISCE CISCE Semester 1 2021की परीक्षा दी है. वो सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजों को चेक कर सकेंगे. सीआईएससीई के अनुसार 7 फरवरी को सुबह 10 बजे ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12 के परिणाम जारी किए जाने हैं. CISCE सेमेस्टर 1 परिणाम 2022 (CISCE Semester 1 result 2022) सुबह 10 बजे ऑनलाइन कैसे चेक किए जाएं आइए जानते हैं इसकी प्रक्रिया.
ICSE Board
ICSE, ISC Results 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं