CBSE Term 1 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) टर्म 1 परिणाम का इंतजार 10वीं और 12वीं के छात्र बेसब्री से कर रह हैं. सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं टर्म 1 परीक्षा के नतीजे cbseresults.nic.in और digilocker.gov.in पर जारी किए जाने हैं. इसलिए नतीजे देखने के लिए छात्रों को इन दो वेबसाइट पर जाना होगा. दरअसल इस बार सीबीएसई की ओर से टर्म 1 मार्कशीट को डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध कराए जाएगा. ऐसे में छात्रों के पास टर्म 1 मार्कशीट देखने के दो विकल्प होंगे. जो कि सीबीएसई और डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट होगी.
सीबीएसई टर्म 1 नतीजे कैसे चेक करें
सीबीएसई टर्म 1 नतीजे देखने के लिए cbseresults.nic.in पर जाएं. यहां पर नतीजे जारी होते ही एक लिंक एक्टिव किया जाएगा. इस लिंक पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर रोल नंबर और स्कूल नंबर जैसी जानकारी भरने को कही जाएगी. इस जानकारी को भर दें. ये जानकारी भरते ही रिजल्ट दिख जाएगा.
ये भी पढ़ें- सीबीएसई टर्म 1 के रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Www.digilocker.gov.in सीबीएसई रिजल्ट 2021: कैसे करें डाउनलोड
10वीं और 12वीं के छात्र सीबीएसई टर्म 1 के परिणाम डिजिलॉकर पर जाकर भी चेक कर सकते हैं. डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर नतीजे जारी होती मार्कशीट अपलोड कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- '3 Idiots' फिल्म के स्कूल को आखिरकार 20 सालों बाद मिल सकती है CBSE की मान्यता, रैंचो स्कूल के नाम से है फेमस
गौरतलब है कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा टर्म 1 परीक्षा दिसंबर महीने में पूरी हुई थी. जिसके बाद से छात्र परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे है. इस बीच, सीबीएसई कक्षा 10, 12वीं टर्म 2 परीक्षा जो कि मार्च-अप्रैल 2022 के लिए निर्धारित की गई है. बोर्ड ने उसके नमूना पत्र जारी कर दिए हैं.
सीबीएसई टर्म 1 मार्कशीट में केवल प्रत्येक विषय में छात्रों द्वारा प्राप्त अंक लिखे गए होंगे. टर्म 2 परीक्षा के बाद अंतिम परिणाम जारी होंगे और मार्कशीट पर 'पास', 'फेल' या 'एसेंशियल रिपीट' लिखा गया होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं