Jamia Millia Islamia: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए पीएचडी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी, विश्वविद्यालय ने मंगलवार को घोषणा की. पीएचडी कार्यक्रमों में दाखिले के लिए उम्मीदवार को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.jmi.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए अधिसूचना में कहा गया कि योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 1 से 30 अप्रैल के बीच पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय ने कहा, "शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा."
अधियूचना में कहा गया कि एडमिशन शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर को आज पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा
जामिया मिल्लिया इस्लामिया आरसीए के 52 छात्र सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में सफल हुए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं