Jamia Millia Islamia Reopening: कोरोना के कारण लंबे समय से बंद जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia) को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 2 मार्च से चरणबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय को खोला जाएगा. आदेश के अनुसार विश्वविद्यालय 2 मार्च से अंतिम वर्ष के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए फिर से खुलेगा. वहीं अंतिम वर्ष के स्नातक छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं 15 मार्च, 2022 से शुरू होंगी.
दरअसल जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय को खोलने को लेकर कल यानी 14 फरवरी को कुलपति की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. इस बैठक में ये फैसला लिया गया है. फैसले के अनुसार विभागीय पुस्तकालय, इनडोर खेल सुविधाएं और कार्डधारकों के लिए जिम 21 फरवरी, 2022 से खुल जाएंगे. इसके अलावा तीन कैंटीन को 2 मार्च से शुरू किया जाएगा.
इस लिंक पर जाकर पढ़ें अधिसूचना- Jamia Millia Islamia Reopening
कोरोना के नियमों का करना होगा पालन
जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय आने वाले छात्रों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा.
ऑफलाइन कक्षाओं के लिए आने वाले छात्रों को RT-PCR रिपोर्ट और वैध आईडी कार्ड लाना होगा.
हालांकि अभी यूजी और पीजी इंटरमीडिएट सेमेस्टर कक्षाएं कब से शुरू की जाएंगी इसकी जानकारी नहीं दी गई है. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यूजी और पीजी इंटरमीडिएट सेमेस्टर कक्षाओं की तारीखों को बाद में अधिसूचित किया जाएगा.
गौरतलब है कि कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद कई सारे विश्वविद्यालय को खोला जा रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय 17 फरवरी से फिर से खुलने जा रहा है. जो कि लगभग दो सालों से बंद था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं