ADVERTISEMENT

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मई 2023 में शानदार परफार्मेंस, मजबूत ग्रोथ का संकेत

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) ने मई 2023 के महीने में पैसेंजर ट्रैफिक में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की. इससे विमानन उत्कृष्टता के मामले में इसकी बेजोड़ स्थिति और मजबूत हुई. अपनी उत्कृष्ट कनेक्टिविटी और वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर के बलबूते इस एयरपोर्ट ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों तरह के यात्रियों की तादाद में वृद्धि देखी. यह असाधारण उपलब्धि CSMIA के कौशल को स्पष्ट करने वाली है. इससे भारत में विमानन के क्षेत्र में इसकी प्रतिष्ठा और मजबूत हुई है. सीएसएमआईए ने एक बयान में यह बात कही है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी11:36 PM IST, 17 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) ने मई 2023 के महीने में पैसेंजर ट्रैफिक में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की. इससे विमानन उत्कृष्टता के मामले में इसकी बेजोड़ स्थिति और मजबूत हुई. अपनी उत्कृष्ट कनेक्टिविटी और वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर के बलबूते इस एयरपोर्ट ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों तरह के यात्रियों की तादाद में वृद्धि देखी. यह असाधारण उपलब्धि CSMIA के कौशल को स्पष्ट करने वाली है. इससे भारत में विमानन के क्षेत्र में इसकी प्रतिष्ठा और मजबूत हुई है. सीएसएमआईए ने एक बयान में यह बात कही है.

बयान में कहा गया है कि, मई के महीने में शानदार ग्रोथ CSMIA के समर्पण को रेखांकित करने वाली है. इस माह में इस हवाईअड्डे पर  2,109,607 के आगमन और 2,234,199 के प्रस्थान के साथ कुल 4,343,806 यात्रियों की आश्चर्यजनक संख्या देखी गई. मई 2023 से अप्रैल 2023 (40,14,823) की तुलना में, मुंबई हवाईअड्डे पर यात्रियों की संख्या में 8 फीसदी की वृद्धि हुई है. यह हवाईअड्डे की निरंतर ग्रोथ को दर्शाने वाली है.
 
छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स (ATMs) में भी जबरदस्त वृद्धि देखी गई है. अकेले मई 2023 में हवाई अड्डे पर कुल 26,054 एटीएम दर्ज किए गए. यह इसके एक प्रमुख विमानन केंद्र के रूप में महत्व को स्पष्ट करने वाला है.
 
घरेलू गंतव्यों के मामले में दिल्ली सर्वोत्कृष्ट रत्न के रूप में उभरा, जहां पर 277,911 यात्रियों का आगमन और 276,192 का प्रस्थान हुआ. बेंगलुरु और चेन्नई इसके मुकाबले निकटता से पीछे रह गए. मुंबई हवाई अड्डा निर्विवाद रूप से एक प्रमुख प्रवेश द्वार के रूप में उभरा, जिसने देश भर के प्रमुख शहरों के लिए निर्बाध कनेक्शन उपलब्ध कराए.

अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में दुबई शीर्ष गंतव्य के रूप में पहचान बनाए है, जहां से 100,581 यात्रियों का आगमन और 113,859 का प्रस्थान हुआ. अबू धाबी और सिंगापुर भी टॉप 3 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में शामिल हैं. 

CSMIA ने 27 मई, 2023 को बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही देखी. इस दिन यह हवाईअड्डा 76,037 यात्रियों के आगमन और 75,319 के प्रस्थान का साक्षी बना. कुल 151,356 यात्रियों की आवाजाही की यह आश्चर्यजनक उपलब्धि रही.

मई 2023 में CSMIA का शानदार प्रदर्शन कोविड महामारी से पहले के स्तर को पार करने की इसकी दृढ़ प्रतिबद्धता को स्पष्ट करता है. CSMIA नए क्षितिज के प्रवेश द्वार के रूप में सेवा करते हुए लोगों, संस्कृतियों और अर्थव्यवस्थाओं को निर्बाध रूप से जोड़ने, अद्वितीय यात्रा अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को लेकर दृढ़ है. CSMIA सबसे आगे खड़े होकर उत्कृष्टता की राह दिखा रहा है और एविएशन के दायरे को अद्वितीय ऊंचाइयों तक ले जाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT