Reported by Bhasha, घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 505 अंक टूटकर रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गया. वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच वित्तीय, सूचना प्रौद्योगिकी और तेल कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली होने से बाजार नीचे आया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 505.19 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,280.45 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 25 नुकसान में जबकि पांच लाभ में रहे. कारोबार के दौरान यह 65,175.74 से 65,898.98 अंक के दायरे में रहा.