मामूली बढ़त के साथ शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत

निफ्टी 50 में जिन शेयरों में बढ़त देखी जा रही है उनमें ONGC, COALINDIA, RELIANCE, TITAN, KOTAKBANK के शेयर शामिल हैं. यहां पर जिन शेयरों में गिरावट देखी जा रही है उनमें INDUSINDBK, ULTRACEMCO, HEROMOTOCO, M&M, HCLTECH के शेयर शामिल हैं.

मामूली बढ़त के साथ शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत

शेयर बाजार में मामूली बढ़त.

मुंबई:

शेयर बाजार में बुधवार मामूली बढ़त के साथ दोनों सूचकांकों में कारोबार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स 79 अंक ऊपर जबकि निफ्टी 27 ऊपर कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स 65697  पर और निफ्टी 19466 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी  50 में 23 शेयरों में मांग देखी जा रही है जबकि 27 शेयरों में बिकवाली का दबाव है. यहां पर जिन शेयरों में बढ़त देखी जा रही है उनमें ONGC, COALINDIA, RELIANCE, TITAN, KOTAKBANK  के शेयर शामिल हैं. यहां पर जिन शेयरों में गिरावट देखी जा रही है उनमें INDUSINDBK, ULTRACEMCO, HEROMOTOCO, M&M, HCLTECH के शेयर शामिल हैं.

बता दें कि स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स लगभग 274 अंक लाभ में रहा था.  वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बाजार बढ़त में रहा था. सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और आईटीसी के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी कायम रही थी.

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 273.67 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,617.84 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 526.42 अंक उछलकर 65,870.59 अंक तक चला गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 83.50 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,439.40 अंक पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स के शेयरों में सन फार्मा, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, आईटीसी, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टाइटन, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहे थे.

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व शामिल रहे थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com