सेंसेक्स के महत्वपूर्ण पड़ाव, जानें कब-कब सेंसेक्स कहां कहां पहुंचा

कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 386.94 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड 65,832.98 अंक तक चला गया था.

सेंसेक्स के महत्वपूर्ण पड़ाव, जानें कब-कब सेंसेक्स कहां कहां पहुंचा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज.

मुंबई:

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 339.60 अंक उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर 65,785.64 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 386.94 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड 65,832.98 अंक तक चला गया था.

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स की हाल के वर्षों में प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार रही हैं-

6 जुलाई, 2023 : सेंसेक्स 65,785.64 अंक के नये शिखर पर बंद। कारोबार के दौरान 65,832.98 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक गया.

4 जुलाई, 2023: सेंसेक्स अबतक के उच्चतम स्तर 65,479.05 अंक पर बंद। कारोबार के दौरान रिकॉर्ड 65,672.97 अंक तक गया.

3 जुलाई, 2023: सेंसेक्स पहली बार 65,000 अंक के पार पहुंचा.

30 जून, 2023 - सेंसेक्स 64,718.56 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ.

28 जून, 2023 - सेंसेक्स दिन के कारोबार के दौरान पहली बार 64,000 अंक के स्तर पर पहुंचा.

30 नवंबर, 2022 - पहली बार 63,000 अंक के स्तर पर पहुंचा.

19 अक्टूबर, 2021 - दिन के कारोबार के दौरान 62,000 अंक का आंकड़ा छुआ.

14 अक्टूबर, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 61,000 अंक का आंकड़ा पार किया.

24 सितंबर, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 60,000 अंक का आंकड़ा पार किया.

16 सितंबर, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 59,000 अंक का आंकड़ा पार किया.

3 सितंबर, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 58,000 अंक का आंकड़ा पार किया.

 31 अगस्त, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 57,000 अंक का आंकड़ा पार किया.

27 अगस्त, 2021 - कारोबार की समाप्ति पर पहली बार 56,000 अंक का आंकड़ा पार किया.

18 अगस्त, 2021 - कारोबार के दौरान पहली बार 56,000 अंक का आंकड़ा पार किया.

13 अगस्त, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 55,000 अंक का आंकड़ा पार किया.

4 अगस्त, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 54,000 अंक का आंकड़ा पार किया.

7 जुलाई, 2021 - पहली बार दिन की समाप्ति पर 53,000 अंक का आंकड़ा पार किया.

22 जून, 2021- कारोबार के दौरान पहली बार 53,000 अंक के आंकड़े पर पहुंचा.

15 फरवरी, 2021 - पहली बार 52,000 अंक के ऊपर आया.

8 फरवरी, 2021 - पहली बार 51,000 अंक के ऊपर बंद.

5 फरवरी, 2021 - दिन के कारोबार के दौरान पहली बार 51,000 अंक का आंकड़ा पार किया.

3 फरवरी, 2021 - पहली बार 50,000 अंक के ऊपर बंद.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

21 जनवरी, 2021 - दिन के कारोबार में पहली बार 50,000 अंक पर पहुंचा.