Edited by Rajeev Mishra, अमेरिकी इन्वेस्टमेंट कंपनी, GQG पार्टनर्स के अदाणी ग्रुप में अपने निवेश के सिलसिले को और आगे बढ़ाने का असर आज शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है. आज बाजार में अदामी पावर के शेयरों में तीन प्रतिशत तक की तेजी देखी जा रही है. समूह की अन्य कंपनियों के शेयर भी आज चढ़े हुए हैं. बता दें कि GQG पार्टनर्स ने अदाणी पावर (Adani Power) में 8,708 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है. इस निवेश के जरिए, अदाणी पावर की 8.1% हिस्सेदारी खरीदी गई है.