80 कंपनियां IPO लाने की तैयारी में : IIFL सिक्योरिटीज

कंपनी के अध्यक्ष निपुण गोयल ने कहा कि पिछले तीन महीनों से आईपीओ बाजार में तेजी देखी जा रही है.

80 कंपनियां IPO लाने की तैयारी में : IIFL सिक्योरिटीज

आईपीओ.

नई दिल्ली:

इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस, स्नैपडील, टाटा टेक्नोलॉजीज, नेटवेब टेक्नोलॉजीज और गो डिजिट इंश्योरेंस समेत 80 कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ IPO) लाने की तैयारी में हैं. ब्रोकरेज कंपनी आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. कंपनी के अध्यक्ष निपुण गोयल ने कहा कि पिछले तीन महीनों से आईपीओ बाजार में तेजी देखी जा रही है. इसकी शुरुआत मैनकाइंड फार्मा के साथ हुई. कंपनी के 4,326 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ पूंजी बाजार में दस्तक दी। इसे निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया. सूचीबद्ध होने के बाद इसका प्रदर्शन बेहतर रहा.

उन्होंने कहा कि तब से पांच और आईपीओ आ चुके हैं। अगले चार-आठ सप्ताह में कई आईपीओ आने की उम्मीद है.

गोयल ने कहा, ‘‘आज की तारीख तक, लगभग 80 कंपनियों ने आईपीओ के लिये पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास पेशकश दस्तावेज का मसौदा जमा किये हैं. हमें उम्मीद है कि उनमें से कई अगले कुछ महीनों में बाजार में आएंगे.''

इन कंपनियों में इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस, स्नैपडील, टाटा टेक्नोलॉजीज, नेटवेब टेक्नोलॉजीज और गो डिजिट इंश्योरेंस शामिल हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि वित्तीय सेवाओं, स्वास्थ्य और विनिर्माण सहित कई क्षेत्रों में पूंजी जुटाने का दायरा व्यापक होने की संभावना है.