गैर-खुदरा निवेशकों के लिए पतंजलि के ओएफएस को पहले दिन दोगुना सबस्क्रिपशन

प्रवर्तक इकाई पतंजलि आयुर्वेद ने न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के नियम के अनुपाल पालन के उद्देश्य से पतंजलि फूड्स में अपनी कुल हिस्सेदारी को लगभग सात प्रतिशत कम करने के लिए दो दिन की बिक्री पेशकश शुरू की है.

गैर-खुदरा निवेशकों के लिए पतंजलि के ओएफएस को पहले दिन दोगुना सबस्क्रिपशन

पतंजलि के एक स्टोर पर उत्पाद दिखाते बाबा रामदेव. (प्रतीकात्मक तस्वीर.)

नई दिल्ली:

बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद की पतंजलि फूड्स के शेयरों की बिक्री पेशकश (Offer for Sale ओएफएस) को पहले दिन बृहस्पतिवार को अच्छी प्रतिक्रिया मिली. गैर-खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को दोगुना अभिदान (Subscription) मिला. प्रवर्तक इकाई पतंजलि आयुर्वेद ने न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के नियम के अनुपाल पालन के उद्देश्य से पतंजलि फूड्स में अपनी कुल हिस्सेदारी को लगभग सात प्रतिशत कम करने के लिए दो दिन की बिक्री पेशकश शुरू की है.

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, ओएफएस को 4.56 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जिससे दोगुना अभिदान है. बृहस्पतिवार को केवल 2.28 करोड़ शेयर गैर-खुदरा निवेशकों को बिक्री के लिए पेश किए गए थे. खुदरा निवेशक शुक्रवार को बोली लगाएंगे.

पतंजलि आयुर्वेद को 1,20,27,936 शेयरों (100 प्रतिशत मार्जिन के साथ) के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि 3,36,04,276 शेयरों के लिए बोलियां शून्य मार्जिन पर प्राप्त हुईं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पतंजलि फूड्स के शेयर बीएसई पर पांच प्रतिशत गिरकर 1,166.65 रुपये पर बंद हुआ.