Reported by Bhasha, घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को अच्छी तेजी रही और पिछले तीन दिन की गिरावट से उबरते हुए बीएसई सेंसेक्स 351 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ. ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच बुनियादी ढांचा, बैंक और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती रही. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 351.49 अंक अंक यानी 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,707.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 541.56 अंक उछलकर 66,897.27 अंक तक चला गया था.