अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स खरीदेगी सांघी इंडस्ट्रीज में मेजोरिटी हिस्सेदारी : सूत्र

पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि इस अधिग्रहण का ऐलान आज यानी बुधवार को हो सकता है.

अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स खरीदेगी सांघी इंडस्ट्रीज में मेजोरिटी हिस्सेदारी : सूत्र

अंबुजा सीमेंट.

नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements Ltd.) गुजरात बेस्ड सांघी इंडस्ट्रीज (Sanghi Industries) में मेजोरिटी हिस्सेदारी (Majority Stake) खरीद सकती है. ब्लूमबर्ग में छपी खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि इस डील के जरिए अदाणी ग्रुप अपने सीमेंट ऑपरेशंस का साउथ एशियन देशों में विस्तार करना चाहता है.

आज हो सकता है डील का ऐलान

पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि इस अधिग्रहण का ऐलान आज यानी बुधवार को हो सकता है. लोगों के मुताबिक अंबुजा सीमेंट्स सांघी के मालिकों की हिस्सेदारी खरीदेगी, इस सौदे से कंपनी को लगभग 5000 करोड़ रुपये ($606 मिलियन) की एंटरप्राइज वैल्यू मिलेगी. अदाणी ग्रुप और सांघी ने इस डील को लेकर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सबसे पहले खबर बताई थी कि अंबुजा सीमेंट्स, सांघी के साथ एक करार करने वाली है.

2027 तक क्षमता दोगुना करने का लक्ष्य

अदाणी ग्रुप ने पिछले साल होलसिम लिमिटेड के भारतीय कारोबार का अधिग्रहण पूरा किया था. इसके बाद अदाणी ग्रुप देश का दूसरा सबसे बड़ा कंस्ट्रक्शन मैटेरियल उत्पादक बन गया था. अगर ये डील हो जाती है तो ये अदाणी ग्रुप के 2027 तक सालाना सीमेंट बनाने की क्षमता को दोगुना करने की उसकी योजना को आगे लेकर जाएगा.

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, सांघी की सालाना उत्पादन क्षमता 6.6 मिलियन मीट्रिक टन क्लिंकर और 6.1 मिलियन मीट्रिक टन सीमेंट है.

सांघी सीमेंट का नियंत्रण पहली पीढ़ी के उद्यमी रवि सांघी करते हैं, जो कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.



Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)