शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी हरे में

सेंसेक्स 173 अंक ऊपर 65170 पर और निफ्टी 51 अंक ऊपर 19357 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 में 41 शेयरों एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 9 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है.

शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी हरे में

स्टॉक मार्केट

मुंबई:

शेयर बाजारों में मंगलवार को बढ़त के साथ सुबह के कारोबार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स 173 अंक ऊपर 65170 पर और निफ्टी 51 अंक ऊपर 19357 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 में 41 शेयरों एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 9 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. यहां पर जिन शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है उनमें UPL, JSWSTEEL, POWERGRID, TATASTEEL, CIPLA के शेयर शामिल हैं जबकि जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है उनमें JIOFIN, RELIANCE, APOLLOHOSP, DRREDDY, TATACONSUM के शेयर शामिल हैं.

गौरतलब है कि वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख और एचडीएफसी बैंक में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार में दो कारोबारी सत्रों के बाद सोमवार को फिर से तेजी लौटी. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 110.09 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64,996.60 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 326.94 अंक तक चढ़ गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मानक सूचकांक निफ्टी में भी 40.25 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. कारोबार के अंत में यह 19,306.05 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले, टाइटन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट रही.

व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप में 0.67 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई जबकि मिडकैप 0.59 प्रतिशत चढ़ गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com