मुंबई: अमेरिकी इन्वेस्टमेंट कंपनी, GQG पार्टनर्स के अदाणी ग्रुप में अपने निवेश के सिलसिले को और आगे बढ़ाने का असर आज शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है. आज बाजार में अदामी पावर के शेयरों में तीन प्रतिशत तक की तेजी देखी जा रही है. समूह की अन्य कंपनियों के शेयर भी आज चढ़े हुए हैं. बता दें कि GQG पार्टनर्स ने अदाणी पावर (Adani Power) में 8,708 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है. इस निवेश के जरिए, अदाणी पावर की 8.1% हिस्सेदारी खरीदी गई है.
बीएसई में अदाणी पावर का स्टॉक 3.27 प्रतिशत चढ़कर 288.45 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, एनएसई में यह 3 प्रतिशत चढ़कर 288.50 प्रति शेयरपर कारोबार कर रहा था.
गुरुवार की सुबह के कारोबार में समूह की कंपनियों के अन्य शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. अदाणी एंटरप्राइजेस, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी विल्मर और एनडीटीवी के शेयरों में आज तेजी रही.
अदाणी पावर की 2 प्रोमोटर एंटिटीज ने बुधवार को अलग-अलग दो बल्क डील में ये हिस्सेदारी (31.2 करोड़ शेयर) बेची है. 'सिंगल बायर-सिंगल सेलर' के पैमाने पर देखें तो ये भारतीय शेयर बाजार के सेकेंडरी मार्केट ट्रांजैक्शंस के इतिहास में सबसे बड़ा सौदा है.
इंडिपेंडेंट एसेट मैनेजमेंट फर्म GQG ने अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (पहले अदाणी ट्रांसमिशन) और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 2 मार्च को 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)