अदाणी समूह के ज्यादातर शेयरों में तेजी.
नई दिल्ली: शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन अदाणी ग्रुप के शेयरों में खासी तेजी देखने को मिल रही है. अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में तेजी है. इस तेजी में दोपहर में अदाणी पावर सबसे आगे दिखाई दे रहा है. बीएसई में अदाणी पावर का शेयर इस दौरान करीब 12 फीसदी के तेजी पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान अदाणी ग्रीन में भी करीब 9 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. आज सुबह से ही अदाणी के शेयरों में तेजी का माहौल बना रहा है.
बता दें कि हाल ही में अमेरिकी इनवेस्टिंग फर्म बीक्यूजी पार्टनर्स ने अदाणी समूह की कंपनी में एक बार फिर बढ़ा निवेश किया है. अदाणी समूह की कंपनियों में बड़ा निवेश होने के बाद लोगों का विश्वास बढ़ा है. बता दें कि आज सुबह ACC और अंबुजा सीमेंट्स में गिरावट नजर आई. लेकिन दोपहर बाद ये भी दो प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.
बता दें कि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स से KPS1 ट्रांसमिशन के अधिग्रहण के लिए डील साइन की. इसके साथ ही कंपनी ने गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के खिलाफ आर्बिट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की है. अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को 99.76 करोड़ रुपये के आर्बिट्रेशन क्लेम की उम्मीद है.
अदाणी समूह के शेयरों में सुबह की स्थिति
दोपहर 12 बजे के करीब बीएसई में शेयरों की स्थिति.
ADANI POWER LTD.
320.00 +33.50 (+11.69%)
ADANI PORTS AND SPECIAL ECONOMIC ZONE LTD
843.40 +32.90 (+4.06%)
ADANI ENTERPRISES LTD
2642.00 +162.45 (+6.55%)
Adani Transmission Ltd
887.20 +65.50 (+7.97%)
Adani Green Energy Ltd
1017.50 +84.50 (+9.06%)
Adani Total Gas Ltd
665.05 +31.30 (+4.94%)
Adani Wilmar Ltd
388.75 +20.55 (+5.58%)
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)