Reported by Priyanshi Sharma, हेनली प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट 2023 के अनुसार, भारत में करोड़पतियों का पलायन होने की उम्मीद है और 2023 में 6,500 हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनडब्ल्यूआई HNWIs) जा सकते हैं. बता दें कि हेनली प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन दुनिया भर में धन और निवेश प्रवासन के रुझानों को ट्रैक करता है.