Reported by Bhasha, अदाणी समूह और फ्रांसीसी कंपनी टोटल एनर्जीज के ओडिशा में धामरा स्थिति नवनिर्मित एलएनजी इकाई पर तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की पहली खेप पहुंच गई है. यह इकाई 6,000 करोड़ रुपये में बनी है. एलएनजी का उपयोग इस्पात बनाने, उर्वरकों के उत्पादन और सीएनजी व खाना पकाने वाली गैस में बदलने में किया जाएगा, जिससे पूर्वी भारत के परिदृश्य को बदलने में मदद मिलेगी.