Reported by BQ Prime, अमेरिका में इस साल मंदी आ सकती है, फेडरल रिजर्व की ओर से जारी मिनट्स में इस बात की आशंका जताई गई है. बुधवार को फेडरल रिजर्व की ओर से जारी मिनट्स में कहा गया है कि अमेरिका की बैंकिंग संकट की वजह से इस साल के अंत तक मंदी आ सकती है. हालांकि फेडरल रिजर्व को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है, लेकिन क्या इससे ब्याज दरों की बढ़ोतरी पर ब्रेक लगेगा और अगर नहीं, तो फिर इकोनॉमी को फेड कैसे संभालेगा.