Reported by Bhasha, पहले के समय था कि अमेरिका की कंपनियां भारत में निवेश किया करती थीं और भारतीयों को इस निवेश से नौकरियां मिला करती थीं. अब समय बदल रहा है और भारतीय कंपनियां भी अमेरिका में निवेश कर रही हैं और नौकरियां दे रही है. अमेरिका में भारत की 163 भारतीय कंपनियों ने अबतक 40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है जिससे देश में करीब 4,25,000 नौकरियां पैदा हुई हैं. एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है.