कॉर्पोरेट्स

Adani Enterprises Q4 Results: शानदार तिमाही नतीजे; मुनाफा दोगुना, आय 26% बढ़ी

Adani Enterprises Q4 Results: शानदार तिमाही नतीजे; मुनाफा दोगुना, आय 26% बढ़ी

,

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने मार्च तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 137% बढ़ा है, वहीं आय में भी 26% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 304 करोड़ से बढ़कर 722 करोड़ रुपये हो गया है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 719 करोड़ के मुनाफे का अनुमान था.

अदाणी पोर्ट्स ने अपना एक महीने में सर्वाधिक कार्गो हैंडलिंग का रिकॉर्ड बनाया

अदाणी पोर्ट्स ने अपना एक महीने में सर्वाधिक कार्गो हैंडलिंग का रिकॉर्ड बनाया

,

अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनोमिक जोन लि. (APSEZ) ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है कि कंपनी ने अप्रैल 2023 में 32.3 एमएमटी का कुल कार्गो हेंडल किया है जिसका अर्थ यह है कि साल दर साल के हिसाब से यह 12.8 प्रतिशत अधिक है. अदाणी पोर्ट्स देश की सबसे ज्यादा पोर्ट्स हैंडल करने वाली कंपनी है. अदाणी पोर्ट्स देशभर में 14 पोर्ट्स को ऑपरेट कर रही है.

अदाणी विल्मर FY23 परिणाम : राजस्व 7.4 प्रतिशत बढ़कर 58,185 पर पहुंचा

अदाणी विल्मर FY23 परिणाम : राजस्व 7.4 प्रतिशत बढ़कर 58,185 पर पहुंचा

,

स्टॉक एक्सचेंजों के साथ दायर अपनी कमाई के अपडेट के अनुसार, अदाणी समूह की अदाणी विल्मर लिमिटेड के उपभोक्ता वस्तुओं के कारोबार में राजस्व 7.4 प्रतिशत बढ़कर 58,185 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें 14 प्रतिशत की अंतर्निहित मात्रा में वृद्धि हुई है. हालांकि, खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट के कारण वित्त वर्ष के लिए लाभ एक साल पहले के 804 करोड़ रुपये के मुकाबले 582 करोड़ रुपये रहा है.

अदाणी टोटल गैस का तिमाही परिणाम : रेवेन्यू में इजाफा, मुनाफा 21 फीसदी बढ़ा

अदाणी टोटल गैस का तिमाही परिणाम : रेवेन्यू में इजाफा, मुनाफा 21 फीसदी बढ़ा

,

अदाणी समूह की ईंधन वितरण शाखा, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड ने संचालन से अपने राजस्व में वृद्धि के साथ अपने समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) में वृद्धि की रिपोर्ट दी है. मंगलवार को कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि साल-दर-साल 20.74 प्रतिशत की वृद्धि के साथ चौथी तिमाही में 97.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया.

मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 1 दिन में 10 बिलियन डॉलर बढ़ी, Meta CEO ने मुकेश अंबानी को एक पायदान धकेला

मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 1 दिन में 10 बिलियन डॉलर बढ़ी, Meta CEO ने मुकेश अंबानी को एक पायदान धकेला

,

Mark Zuckerberg’s Wealth Increased as per Bloomberg Billionaires Index : मेटा (Meta) के CEO मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति गुरुवार को 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा बढ़ गई. फेसबुक के शानदार तिमाही नतीजों और इसके बाद मेटा के शेयरों में आई तेजी से जुकरबर्ग की संपत्ति में भारी उछाल देखने को मिला. मेटा (Meta Platforms Inc.) के शेयर करीब 14% चढ़कर बंद हुए, जिसका असर मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति पर पड़ा.

हिंदुस्तान यूनिलीवर का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 12.74 प्रतिशत बढ़कर 2,601 करोड़ रुपये पर

हिंदुस्तान यूनिलीवर का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 12.74 प्रतिशत बढ़कर 2,601 करोड़ रुपये पर

,

रोजमर्रा के इस्तेमाल का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2023 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 12.74 प्रतिशत बढ़कर 2,601 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,307 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

एयर इंडिया 1,000 से अधिक पायलटों की नियुक्ति करेगी

एयर इंडिया 1,000 से अधिक पायलटों की नियुक्ति करेगी

,

टाटा समूह के स्वा..मित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया (एआई) अपने बेड़े और नेटवर्क के विस्तार के लिए 1,000 से अधिक पायलटों की नियुक्त करेगी. इनमें वरिष्ठ पायलटों के अलावा प्रशिक्षु शामिल होंगे. एयर इंडिया ने बोइंग और एयरबस को 470 विमानों का ऑर्डर दिया है. इनमें बड़े आकार के विमान भी शामिल हैं. कंपनी के पास अभी 1,800 से अधिक पायलट हैं।

एयू स्माल फाइनेंस बैंक ने मार्च तिमाही में 425 करोड़ का रिकॉर्ड लाभ कमाया

एयू स्माल फाइनेंस बैंक ने मार्च तिमाही में 425 करोड़ का रिकॉर्ड लाभ कमाया

,

एयू स्माल फाइनेंस बैंक (AU small finance bank) ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 23 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ 425 करोड़ रुपये का तिमाही मुनाफा कमाया जो उसका सर्वाधिक तिमाही लाभ है. बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में उसे 346 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

एयर इंडिया के पायलटों की वेतन ढांचे में बदलाव के मामले में रतन टाटा से दखल की अपील

एयर इंडिया के पायलटों की वेतन ढांचे में बदलाव के मामले में रतन टाटा से दखल की अपील

,

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया के पायलटों ने वेतन ढांचे में बदलाव के प्रबंधन के फैसले के बाद इसके समाधान के लिए मंगलवार को रतन टाटा से दखल का आग्रह किया है. एयर इंडिया के 1,500 से ज्यादा पायलटों के हस्ताक्षर वाली एक याचिका में आरोप लगाया गया कि ‘मौजूदा मानव संसाधन विभाग पायलटों की चिंताओं को नहीं सुन रहा है.’

अदाणी पोर्ट के प्रस्तावित बाय बैक से डेट रीफाइनेंसिंग से जुड़े जोखिम कम होंगे : एस एंड पी

अदाणी पोर्ट के प्रस्तावित बाय बैक से डेट रीफाइनेंसिंग से जुड़े जोखिम कम होंगे : एस एंड पी

,

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन का 13 करोड़ डॉलर मूल्य के बॉन्ड के पुनर्खरीद का फैसला बताता है कि कंपनी परिस्थिति को देखते हुए आने वाले समय में परिपक्व हो रहे कर्ज का सक्रियता के साथ पहले से ही प्रबंधन करने में लगी है. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने मंगलवार को यह बात कही.

एयर इंडिया ने डिजिटल प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़ डॉलर का निवेश किया

एयर इंडिया ने डिजिटल प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़ डॉलर का निवेश किया

,

एयर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने एयरलाइन की डिजिटल प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़ डॉलर का शुरुआती निवेश किया है. कंपनी ने बताया कि आधुनिकीकरण के तहत चैटजीपीटी संचालित चैटबॉट और कई अन्य पहल को अमलीजामा पहनाया जाएगा. एयरलाइन ने ‘विहान डॉट एआई’ नाम से एक रूपांतरण कार्यक्रम भी शुरू किया है. 

दिल्ली में एप्पल का स्टोर खुलने से ग्राहकों को होंगे ये 7 फायदे

दिल्ली में एप्पल का स्टोर खुलने से ग्राहकों को होंगे ये 7 फायदे

,

एप्पल का स्टोर दिल्ली में खुलने से एप्पल यूजर्स अब सामने से प्रोडक्ट का एक्सपीरियंस कर सकेंगे. साथ ही एक छत के नीचे ही उनको एप्पल के तमाम प्रोडक्ट एक साथ उपलब्ध होंगे. यही नहीं किसी नए प्रोडक्ट के लॉन्चिंग के वक्त ही वो प्रोडक्ट इन ऑफिशियल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे. मसलन आई फोन 15 की लॉन्चिंग के साथ ही उसकी उपलब्धता इस स्टोर पर भी होगी. इससे पहले जब भी किसी प्रोडक्ट की लॉन्चिंग होती थी तब वह भारत में उस वक्त उपलब्ध नहीं होता है.

डेट बाइबैक पर बोर्ड के विचार के बीच अदाणी पोर्ट्स के शेयर चढ़े

डेट बाइबैक पर बोर्ड के विचार के बीच अदाणी पोर्ट्स के शेयर चढ़े

,

Adani Ports Shares: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (Adani Ports and Special Economic Zone Ltd) के शेयरों में तीन हफ्तों में सबसे अधिक उछाल आया है क्योंकि कंपनी कुछ ऋण प्रतिभूतियों (Debt Securities) के आंशिक बायबैक (Partial Buyback) की योजना बना रही है. कंपनी ने एक फाइलिंग में बताया कि पोर्ट्स ऑपरेटर का बोर्ड 22 अप्रैल को "चालू वित्त वर्ष के दौरान अपनी कुछ ऋण प्रतिभूतियों के पहले और आंशिक बायबैक पर विचार करने के लिए" बैठक करेगा.  

अदाणी ग्रीन एनर्जी को खपत से ज्यादा पानी के संरक्षण के लिए मिला प्रमाणपत्र

अदाणी ग्रीन एनर्जी को खपत से ज्यादा पानी के संरक्षण के लिए मिला प्रमाणपत्र

,

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड Adani Green Energy Limited (एजीईएल AGEL) ने कहा कि उसे खपत से ज्यादा पानी बचाने यानी संरक्षण के प्रयासों के लिए एक वैश्विक संस्था से प्रमाणपत्र मिला है. कंपनी ने बयान में कहा कि एक स्वतंत्र वैश्विक एश्योरेंस एजेंसी डीएनवी ने एजीईएल को ‘वॉटर पॉजिटिव’ के तौर पर सत्यापित किया है. कंपनी ने कहा, ‘‘यह सत्यापन दर्शाता है कि एजीईएल का जल संरक्षण उसकी खपत से कहीं अधिक है.’’

दिल्ली में टिम कुक ने किया एप्पल स्टोर का उद्घाटन, लंबी कतारों और जोरदार तालियों के बीच हुई ओपनिंग

दिल्ली में टिम कुक ने किया एप्पल स्टोर का उद्घाटन, लंबी कतारों और जोरदार तालियों के बीच हुई ओपनिंग

,

दिल्ली में आज एप्पल (Apple) के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ने कंपनी के स्टोर का उद्घाटन किया. यह दिल्ली का पहला एप्पल स्टोर (Apple store) है और देश का दूसरा एप्पल स्टोर है. स्टोर खुलने से पहले की सैकड़ों लोग वहां पर पहुंचे और एप्पल स्टोर के उद्घाटन कार्यक्रम के गवाह बने. लोगों में एप्पल स्टोर के खुलने की काफी खुशी देखी गई.

एप्पल स्टोर के उद्घाटन में 1984 का बना एप्पल कंप्यूटर लेकर पहुंचा एक फैन

एप्पल स्टोर के उद्घाटन में 1984 का बना एप्पल कंप्यूटर लेकर पहुंचा एक फैन

टेक दिग्गज Apple ने आज मुंबई के बांद्रा कुर्ला इलाके में भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोला. उद्घाटन से कई घंटे पहले से कई Apple प्रशंसक को स्टोर के बाहर आकर एकत्र हो गए. एक प्रशंसक को एक पुराने Apple कंप्यूटर के साथ देखा गया, जिसे उसने 1984 में खरीदा था.

मुनाफे के बावजूद इंफोसिस की हालिया रिपोर्ट कई मायनों में करती है निराश

मुनाफे के बावजूद इंफोसिस की हालिया रिपोर्ट कई मायनों में करती है निराश

,

अमेरिकी बैंकिंग क्षेत्र में अस्थिरता के बाद बाजार में मंदी के बीच इंफोसिस लिमिटेड का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ उम्मीद से कम 7.8 प्रतिशत बढ़कर 6,128 करोड़ रुपये रहा.

महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमेरिटस चेयरमैन केशब महिंद्रा का 99 वर्ष की उम्र में निधन

महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमेरिटस चेयरमैन केशब महिंद्रा का 99 वर्ष की उम्र में निधन

,

देश के सबसे उम्रदराज अरबपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमेरिटस चेयरमैन केशब महिंद्रा का आज 12 अप्रैल 2023 बुधवार को निधन हो गया है. केशब महिंद्रा 99 वर्ष के थे.

फिक्की के अध्यक्ष ने कहा, भारत के बिना वृद्धि के बारे में नहीं सोच सकती कोई वैश्विक कंपनियां

फिक्की के अध्यक्ष ने कहा, भारत के बिना वृद्धि के बारे में नहीं सोच सकती कोई वैश्विक कंपनियां

,

सरकार द्वारा किए गए सुधारों और देश में कारोबार सुगमता की स्थिति को बेहतर करने के प्रयासों के बीच भारत एक अवसरों की भूमि के रूप में उभरा है. उद्योग मंडल फिक्की के अध्यक्ष सुभ्रकांत पांडा ने यह बात कही है. फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के अध्यक्ष ने कहा कि भारत आज जहां है, उसके कुछ कुछ कारक हैं. इनमें एक वजह यह है कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी भारत में सुधार जारी रहे.

अदाणी पावर के गोड्डा संयंत्र से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति शुरू

अदाणी पावर के गोड्डा संयंत्र से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति शुरू

,

अदाणी पावर ने रविवार को कहा कि उसने झारखंड के गोड्डा स्थित अपने बिजली उत्पादन संयंत्र से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति करनी शुरू कर दी है. अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने एक बयान में कहा कि झारखंड के गोड्डा में 800 मेगावाट क्षमता की पहली ताप-विद्युत इकाई से उत्पादन शुरू हो गया है. इस संयंत्र से पैदा होने वाली 748 मेगावाट बिजली कंपनी समझौते के अनुरूप बांग्लादेश को भेजी जा रही है.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com