Reported by Bhasha, Edited by Rajeev Mishra, अदाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में बुधवार को बढ़त रही. इससे पहले इनमें लगातार दो दिन तक गिरावट आई थी. बीएसई पर अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 5.46 प्रतिशत चढ़ गया. अदाणी पावर में 4.98 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स (4.70 प्रतिशत), अदाणी विल्मर (4.22 प्रतिशत) और अदाणी ग्रीन एनर्जी (4.15 प्रतिशत) चढ़ा. एनडीटीवी का शेयर 3.73 प्रतिशत के लाभ में रहा, अदाणी ट्रांसमिशन का 2 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस (2 प्रतिशत), अंबुजा सीमेंट्स (1.94 प्रतिशत) और एसीसी (1.92 प्रतिशत) लाभ में रही.