कॉर्पोरेट्स

आई एंड बी मंत्रालय और अमेजन ने भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए किया समझौता

आई एंड बी मंत्रालय और अमेजन ने भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए किया समझौता

,

मंत्रालय और अमेजन इंडिया ने घोषणा की कि उन्होंने भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस आशय के सहमति पत्र (एलओई) के तहत अमेजन और मंत्रालय भारत में रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने के मौके तैयार करेंगे, प्रतिष्ठित फिल्म और टीवी संस्थानों की क्षमता को बढ़ाएंगे और विश्व स्तर पर भारत में बनी रचनात्मक सामग्री का प्रदर्शन करेंगे.

रिलायंस रिटेल ने अमूल के पूर्व प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी को अपने साथ जोड़ा

रिलायंस रिटेल ने अमूल के पूर्व प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी को अपने साथ जोड़ा

,

अमूल ब्रांड के अंतर्गत अपने उत्पाद बेचने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) आर एस सोढ़ी रिलायंस रिटेल के साथ जुड़ गए हैं. एक सूत्र ने बताया कि दूध उद्योग क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी सोढ़ी रिलायंस रिटेल के किराना खंड में फल एवं सब्जी श्रेणी में काम करेंगे.

रिलायंस, जियो ने बैंकों के समूह से जुटाया पांच अरब डॉलर का कर्ज

रिलायंस, जियो ने बैंकों के समूह से जुटाया पांच अरब डॉलर का कर्ज

,

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी दूरसंचार इकाई जियो इन्फोकॉम ने विदेशी मुद्रा ऋण के रूप में विभिन्न बैंकों के समूह से दो बार में कुल पांच अरब डॉलर जुटाए हैं, जो भारत के कॉरपोरेट इतिहास में सबसे बड़ा सिंडिकेट कर्ज (बैंकों/वित्तीय संस्थानों के समूह से लिया गया ऋण) है. सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह रिलायंस ने 55 बैंकों से तीन अरब डॉलर जुटाए थे,

टाटा इंटरनेशनल ने राजीव सिंघल को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया

टाटा इंटरनेशनल ने राजीव सिंघल को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया

,

टाटा समूह की ट्रेडिंग और वितरण शाखा टाटा इंटरनेशनल ने मंगलवार को राजीव सिंघल को अपना मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने 1 अप्रैल, 2023 से पदभार ग्रहण किया और वह टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आनंद सेन को रिपोर्ट करेंगे.

रिलायंस कैपिटल की दूसरी दौर की नीलामी अब 11 अप्रैल को

रिलायंस कैपिटल की दूसरी दौर की नीलामी अब 11 अप्रैल को

,

कर्ज में डूबी कंपनी रिलायंस कैपिटल (आरकैप) के ऋणदाताओं ने मंगलवार को होने वाली नई नीलामी को 11 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है. इस नीलामी में तीन कंपनियों दिलचस्पी दिखाई है. सूत्रों ने कहा कि दूसरे दौर की ऑनलाइन नीलामी में तीन कंपनियों के शामिल होने की मंशा जताने के बाद ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने बोलीकर्ताओं को अधिक समय देने का फैसला किया है. इसी वजह से चार अप्रैल को प्रस्तावित नीलामी 11 अप्रैल के लिए स्थगित कर दी गई है.

अदाणी शेयरों की ब्लॉक डील ने भारतीय इक्विटी बाजार में एफपीआई निवेश को मार्च में सकारात्मक मोड़ दिया

अदाणी शेयरों की ब्लॉक डील ने भारतीय इक्विटी बाजार में एफपीआई निवेश को मार्च में सकारात्मक मोड़ दिया

,

लगातार दो माह तक निकासी के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मार्च में भारतीय शेयर बाजार में 7,936 करोड़ रुपये का निवेश किया है. अमेरिका की जीक्यूजी पार्टनर्स द्वारा अडानी समूह की कंपनियों में पैसा लगाने से एफपीआई का निवेश मार्च में सकारात्मक रहा है.

ओडिशा में अदाणी के धामरा एलएनजी टर्मिनल पर गैस की पहली खेप पहुंची

ओडिशा में अदाणी के धामरा एलएनजी टर्मिनल पर गैस की पहली खेप पहुंची

,

अदाणी समूह और फ्रांसीसी कंपनी टोटल एनर्जीज के ओडिशा में धामरा स्थिति नवनिर्मित एलएनजी इकाई पर तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की पहली खेप पहुंच गई है. यह इकाई 6,000 करोड़ रुपये में बनी है. एलएनजी का उपयोग इस्पात बनाने, उर्वरकों के उत्पादन और सीएनजी व खाना पकाने वाली गैस में बदलने में किया जाएगा, जिससे पूर्वी भारत के परिदृश्य को बदलने में मदद मिलेगी.

ज़ी एंटरटेनमेंट ने इंडसइंड बैंक के साथ विवादों का निपटारा किया

ज़ी एंटरटेनमेंट ने इंडसइंड बैंक के साथ विवादों का निपटारा किया

,

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कहा कि उसने इंडसइंड बैंक लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है जिसका मकसद दोनों पक्षों के बीच सभी विवादों और दावों को निपटाना है. राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने 24 फरवरी को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष इंडसइंड बैंक द्वारा दायर एक याचिका पर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) के खिलाफ शुरू की गई दिवाला कार्यवाही पर रोक लगा दी.

प्रवर्तकों ने 2.15 अरब डॉलर का कर्ज लौटाकर शेयर छुड़ाए : अदाणी समूह

प्रवर्तकों ने 2.15 अरब डॉलर का कर्ज लौटाकर शेयर छुड़ाए : अदाणी समूह

,

शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे अदाणी समूह ने प्रवर्तक स्तर पर शेयर गिरवी रखकर लिए गए 2.15 अरब डॉलर के समूचे कर्ज के भुगतान कर दिया है. समूह का कहना है कि सिर्फ परिचालन वाली कंपनी के स्तर पर लिया गया कर्ज ही बकाया है. अदाणी समूह ने शेयरों के एवज में लिए गए 2.15 अरब डॉलर के कर्ज का भुगतान नहीं किए जाने की खबरों को 'आधारहीन एवं जानबूझकर की गई शरारत' बताते हुए खारिज कर दिया है.

गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने का फैसले बरकरार

गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने का फैसले बरकरार

,

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने गूगल के मामले में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के जुर्माने के फैसले को बरकरार रखा. आयोग ने प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल पर एंड्रॉयड मोबाइल उपकरणों के मामले में प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था.

लाखों सहारा के निवेशकों के लिए अच्छी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने ये याचिका स्वीकार की

लाखों सहारा के निवेशकों के लिए अच्छी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने ये याचिका स्वीकार की

,

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की वह याचिका विचारार्थ स्वीकार कर ली जिसमें जमाकर्ताओं को भुगतान के लिए सहारा समूह द्वारा बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा 24,000 करोड़ रुपये में से 5,000 करोड़ रुपये का आवंटन करने का अनुरोध किया है. 

इस साल सभी क्षेत्रों में औसत वेतनवृद्धि घटकर 9.1 प्रतिशत रहने का अनुमान

इस साल सभी क्षेत्रों में औसत वेतनवृद्धि घटकर 9.1 प्रतिशत रहने का अनुमान

,

मुद्रास्फीति, ऊंची ब्याज दरों और अर्थव्यवस्था में सुस्ती के कारण इस साल लगभग सभी क्षेत्रों में औसत वेतनवृद्धि घटकर 9.1 प्रतिशत रहने की संभावना है. एक अध्ययन में यह अनुमान लगाया गया है. परामर्श कंपनी डेलॉयट इंडिया की जारी ‘प्रतिभा परिदृश्य 2023' रिपोर्ट के अनुसार, वेतन में औसत वृद्धि पिछले साल यानी 2022 में 9.4 प्रतिशत थी.

अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर पांच प्रतिशत से अधिक लाभ में आया, समूह की अन्य कंपनियों के शेयर भी चढ़े

अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर पांच प्रतिशत से अधिक लाभ में आया, समूह की अन्य कंपनियों के शेयर भी चढ़े

,

अदाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में बुधवार को बढ़त रही. इससे पहले इनमें लगातार दो दिन तक गिरावट आई थी. बीएसई पर अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 5.46 प्रतिशत चढ़ गया. अदाणी पावर में 4.98 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स (4.70 प्रतिशत), अदाणी विल्मर (4.22 प्रतिशत) और अदाणी ग्रीन एनर्जी (4.15 प्रतिशत) चढ़ा. एनडीटीवी का शेयर 3.73 प्रतिशत के लाभ में रहा, अदाणी ट्रांसमिशन का 2 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस (2 प्रतिशत), अंबुजा सीमेंट्स (1.94 प्रतिशत) और एसीसी (1.92 प्रतिशत) लाभ में रही.

तिमाही खत्म होने पर शेयर बाजार के आंकड़े अपडेट होने का इंतजार करें: अदाणी समूह

तिमाही खत्म होने पर शेयर बाजार के आंकड़े अपडेट होने का इंतजार करें: अदाणी समूह

,

अदाणी समूह के मुख्य वित्त अधिकारी जुगशिंदर रॉबी सिंह ने कहा कि शेयर बाजार प्रवर्तक के गिरवी रखे शेयर के बारे में आंकड़े तिमाही समाप्त होने के बाद अद्यतन करेंगे, उसके बाद चीजें खुद-ब-खुद साफ हो जाएगी. उन्होंने मौजूदा आंकड़े के समूह के बयान से मेल नहीं खाने के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए यह बात कही. समूह ने बयान में कहा है कि उसने शेयर के आधार पर लिये गये सभी 2.15 अरब डॉलर के कर्ज का भुगतान कर दिया है.

जोमेटो के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सन मोबिलिटी देगी बैटरी अदला-बदली की सुविधा

जोमेटो के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सन मोबिलिटी देगी बैटरी अदला-बदली की सुविधा

,

Zomato electric vehicles to get batteries from Sun mobility: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ऊर्जा अवसंरचना एवं सेवा प्रदाता कंपनी सन मोबिलिटी ने खाद्य आपूर्ति के ऑनलाइन मंच जोमेटो को सेवाएं प्रदान करने के लिए उसके साथ एक साझेदारी की है. इस करार के तहत कंपनी अगले दो वर्ष तक जोमेटो को 50,000 इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के बेड़े के लिए बैटरी अदला-बदली समाधानों की पेशकश करेगी और शुरुआत में इस बेड़े को राष्ट्रीय राजधानी में उतारा जाएगा.

TCS के CEO राजेश गोपीनाथन ने इस्तीफा दिया, कृतिवासन संभालेंगे जिम्मेदारी

TCS के CEO राजेश गोपीनाथन ने इस्तीफा दिया, कृतिवासन संभालेंगे जिम्मेदारी

,

TCS के CEO राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan) ने इस्तीफा दे दिया है. वे 15 सितंबर 2023 तक अपने पद पर रहेंगे. के कृतिवासन (K. Krithivasan) उनकी जगह अगले CEO बनेंगे. फरवरी 2017 से राजेश गोपीनाथन कंपनी के CEO का पद संभाल रहे थे.

मैटरनिटी लीव पर चल रही HR ने निकाले जाने पर मार्क जकरबर्ग से पूछा, क्या अपनी सैलरी काटी है

मैटरनिटी लीव पर चल रही HR ने निकाले जाने पर मार्क जकरबर्ग से पूछा, क्या अपनी सैलरी काटी है

,

मेटा के प्रमुख मार्क जकरबर्ग ने स्टाफ को एक मैसेज में कहा, "हमारा अनुमान लगभग 10,000 वर्कर्स को कम करने का है. इसके अलावा ऐसी लगभग 5,000 अतिरिक्त पोजिशंस को बंद किया जाएगा जिनके लिए हमने हायरिंग नहीं की है."  जुकरबर्ग ने कहा कि यह मुश्किल होगा और लेकिन इससे बचने का कोई रास्ता नहीं था. इस ले ऑफ का मतलब प्रतिभाशाली और जोशीले सहयोगियों को अलविदा कहना होगा, जो हमारी सफलता का हिस्सा रहे हैं. 

अमेरिका में बैंकों के खस्ताहाल होने के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था नहीं होगी प्रभावित यदि... आखिर क्यों कहा उदय कोटक ने

अमेरिका में बैंकों के खस्ताहाल होने के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था नहीं होगी प्रभावित यदि... आखिर क्यों कहा उदय कोटक ने

,

ऐसे में कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमुख उदय कोटक ने एक ट्वीट करके कहा है कि वित्तीय बाजार में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी हलचल चल रही है, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए वृहद आर्थिक पैमाने काफी अनुकूल हैं. वित्तीय वर्ष 2023 में करेंट अकाउंट घाटा 2.5 प्रतिशत से कम है और वित्तीय वर्ष 2024 में यह 2 प्रतिशत से भी कम होने के आसार हैं. वहीं तेल का आयात कम होने से भी मदद मिलेगी. अगर हम सोच समझकर संभलकर चलते हैं तो भारत इस दुविधा के दौर पर बिना प्रभावित हुए आगे बढ़ सकता है. 

रिलायंस ने 34 और शहरों में लॉन्च की 5जी की सेवाएं

रिलायंस ने 34 और शहरों में लॉन्च की 5जी की सेवाएं

,

रिलायंस जियो (Reliance Jio) 34 नए शहरों में अपनी 5जी की सेवाएं (5G services of Reliance Jio) आरंभ करने का ऐलान किया है. इसी के साथ रिलायंस जियो की 5 जी सेवाएं वाले शहरों की संख्या 365 तक पहुंच गई है. रिलायंस जियो की ओर कहा गया है कि हमें 34 अन्य शहरों में ट्रू 5जी सेवाएं आरंभ होने का गर्व है. उन्होंने कहा कि अब इन शहरों में जियो की सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इसका फायदा होगा. जियो प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी के इंजीनियर यह प्रयास कर रहे हैं कि देश में ज्यादा से ज्यादा इलाकों तक 5जी सेवाओं का विस्तार किया जाए. 

वॉल स्ट्रीट के एक्सपर्ट ने एक और बड़े अमेरिकी बैंक के फेल होने की भविष्यवाणी की

वॉल स्ट्रीट के एक्सपर्ट ने एक और बड़े अमेरिकी बैंक के फेल होने की भविष्यवाणी की

अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के हालात बिगड़ने का असर पूरी दुनिया के वित्तीय बाजार पर पड़ा है. एशिया के शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली जबकि यूरोप के बाजारों में तो और भी बुरा हाल है. अब एक और बुरी खबर के आने के आसार बढ़ते जा रहे हैं. एक बड़े इनवेस्टर ने भविष्यवाणी की है कि एक अन्य बड़ा अमेरिकी बैंक जल्द ही गिरने वाला है. वॉल स्ट्रीट के एनालिस्ट रॉबर्ट कियोसाकी, जिन्हें 2008 के लेहमन ब्रदर्स के गिरने की भविष्यवाणी करने के लिए याद किया जाता है, ने दावा किया है कि अब क्रेडिट सुइस बैंक का गिरना अगला बड़ा घटनाक्रम होने जा रहा है. 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com