एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा.
नई दिल्ली: एयू स्माल फाइनेंस बैंक (AU small finance bank) ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 23 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ 425 करोड़ रुपये का तिमाही मुनाफा कमाया जो उसका सर्वाधिक तिमाही लाभ है. बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में उसे 346 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि 2022-23 के समूचे वित्त वर्ष में उसका कुल लाभ सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 1,428 करोड़ रुपये रहा. बैंक की मार्च, 2023 में सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 1.66 प्रतिशत रहीं जबकि मार्च, 2022 में यह 1.98 प्रतिशत पर थीं.
गौरतलब है कि पिछले साल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के तेजी से बढ़ते हुए एडवांसेज (Advances) को लेकर इसके मैनेजमेंट को दो बार मीटिंग के लिए बुलाया था. आमतौर पर RBI सीधे तौर पर बैंकों की ग्रोथ को मैनेज नहीं करता है, लेकिन जब एक बैंक की ग्रोथ बाकी इंडस्ट्री और स्मॉल फाइनेंस बैंकों की ग्रोथ से मेल नहीं खाती है, तब उसके पास ये अधिकार होता है कि वो बैंकों के साथ जुड़े और इसको देखे. ये बात मामले की जानकारी रखने वाले दो में से एक व्यक्ति ने कही.
इस शख्स ने बताया कि AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ बैठकों का फोकस ये था कि उनकी ऊंची ग्रोथ, उनके कोर सेगमेंट की 'ग्रोथ एब्जॉर्पशन कैपेसिटी' के मुताबिक होनी चाहिए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)