अदाणी ग्रीन एनर्जी को खपत से ज्यादा पानी के संरक्षण के लिए मिला प्रमाणपत्र

डीएनवी ने एजीईएल को यह प्रमाणपत्र देने के पहले तमिलनाडु, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात एवं आंध्र प्रदेश स्थित 200 मेगावॉट से अधिक क्षमता वाली परिचालन इकाइयों में जल संतुलन सूचकांक का आकलन किया.

अदाणी ग्रीन एनर्जी को खपत से ज्यादा पानी के संरक्षण के लिए मिला प्रमाणपत्र

अदाणी ग्रीन को मिला डीएनवी प्रमाणपत्र.

नई दिल्ली:

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड Adani Green Energy Limited (एजीईएल AGEL) ने कहा कि उसे खपत से ज्यादा पानी बचाने यानी संरक्षण के प्रयासों के लिए एक वैश्विक संस्था से प्रमाणपत्र मिला है. कंपनी ने बयान में कहा कि एक स्वतंत्र वैश्विक एश्योरेंस एजेंसी डीएनवी (DNV) ने एजीईएल को ‘वॉटर पॉजिटिव'(Water Positive) के तौर पर सत्यापित किया है. कंपनी ने कहा, ‘‘यह सत्यापन दर्शाता है कि एजीईएल का जल संरक्षण उसकी खपत से कहीं अधिक है.''

डीएनवी ने एजीईएल को यह प्रमाणपत्र देने के पहले तमिलनाडु, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात एवं आंध्र प्रदेश स्थित 200 मेगावॉट से अधिक क्षमता वाली परिचालन इकाइयों में जल संतुलन सूचकांक का आकलन किया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस आकलन के मुताबिक, कंपनी का जल संतुलन सूचकांक 1.12 है जो कि वित्त वर्ष 2024-25 तक शुद्ध जल निरपेक्ष होने के लक्ष्य से भी अधिक है. एजीईएल अदाणी समूह की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई है.
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)