गौतम अडानी का फ्लैगशिप कंपनी निवेशकों को भारत की सबसे बड़ी फॉलो-ऑन शेयर बिक्री में 10-15 प्रतिशत की छूट की पेशकश कर रही है. कंपनी की ओर अपने समर्थकों का बेस मजबूत करने का यह प्रयास है. अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा एक्सचेंज में फाइलिंग के अनुसार, 3,112 रुपये से 3,276 रुपये के प्राइस बैंड में शेयर बेचकर 2.5 बिलियन डॉलर जुटाने की मांग है.