ADVERTISEMENT

डेट बाइबैक पर बोर्ड के विचार के बीच अदाणी पोर्ट्स के शेयर चढ़े

Adani Ports Shares: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (Adani Ports and Special Economic Zone Ltd) के शेयरों में तीन हफ्तों में सबसे अधिक उछाल आया है क्योंकि कंपनी कुछ ऋण प्रतिभूतियों (Debt Securities) के आंशिक बायबैक (Partial Buyback) की योजना बना रही है. कंपनी ने एक फाइलिंग में बताया कि पोर्ट्स ऑपरेटर का बोर्ड 22 अप्रैल को "चालू वित्त वर्ष के दौरान अपनी कुछ ऋण प्रतिभूतियों के पहले और आंशिक बायबैक पर विचार करने के लिए" बैठक करेगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी12:53 PM IST, 20 Apr 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Adani Ports Shares: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (Adani Ports and Special Economic Zone Ltd) के शेयरों में तीन हफ्तों में सबसे अधिक उछाल आया है क्योंकि कंपनी कुछ ऋण प्रतिभूतियों (Debt Securities) के आंशिक बायबैक (Partial Buyback) की योजना बना रही है. कंपनी ने एक फाइलिंग में बताया कि पोर्ट्स ऑपरेटर का बोर्ड 22 अप्रैल को "चालू वित्त वर्ष के दौरान अपनी कुछ ऋण प्रतिभूतियों के पहले और आंशिक बायबैक पर विचार करने के लिए" बैठक करेगा.  

प्रतिभूतियां भारतीय रुपये या अमेरिकी डॉलर में बायबैक का हिस्सा होंगी.

अदाणी पोर्ट्स के शेयर 1.54% बढ़कर 668.55 रुपये हो गए, जबकि बेंचमार्क एनएसई निफ्टी 50 में सुबह 11:25 बजे तक 0.01% की बढ़त थी.

इंट्राडे  में स्टॉक 3.05% बढ़ा जो  29 मार्च, 2023 के बाद सबसे अधिक है. इस दौरान रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 57 पर था. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी पर नज़र रखने वाले 20 विश्लेषकों में से चार ने 'खरीद' के लिए रेटिंग बनाई, दो ने 'होल्ड' की सलाह दी है और , एक ने 'बिक्री' का सुझाव दिया है.

12 महीने में औसत आम सहमति मूल्य लक्ष्य का 21% वृद्धि का इशारा कर रहा है.

Add image caption here

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT