विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

Budget 2019 Highlights: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) से पहले केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरका (PM Narendra Modi Govt) पहले से चली आ रही परंपराओं का पालन करते हुए आज अंतरिम बजट (Budget 2019) पेश किया. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले किसानों को राहत, करदाताओं (Income Tax) को राहत पहुंचाकर पीएम मोदी की सरकार ने मास्टरस्ट्रोक चल दिया है. पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने इनकम टैक्स (Income Tax) को लेकर बड़ा ऐलान किया. पीयूष गोयल ने टैक्सपेयर्स (Tax payers) को बड़ी राहत देते हुए आयकर की सीमा 2.5 लाख से 5 लाख रुपये करने का ऐलान किया.. मोदी सरकार में कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज सरकार का आखिरी बजट (Union Budget) पेश किया. माना जा रहा था कि इस बजट (Budget 2019) में किसानों और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुये कुछ घोषणाएं की जा सकती हैं. ठीक ऐसा ही हुआ है और मोदी सरकार ने अपनेट बजट में  करदाताओं का विशेष ध्यान रखा है और साथ ही किसानों को भी साधने की कोशिश की है. आम चुनाव के बाद मई में चुनकर आने वाली नई सरकार ही जुलाई में पूर्ण बजट (Interim Budget 2019) पेश करेगी और उससे पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश संसद में पेश किया जायेगा. दरअसल, सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ़ कर दिया था कि ये अंतरिम बजट ही होगा. इससे पहले ऐसी ख़बरें थीं कि सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी, जिसे लेकर विपक्षी दल हमलावर थे.

 

Here are Budget Highlights of Union Budget 2019 (बजट 2019 लाइव अपडेट) Piyush Goyal पेश कर रहे हैं अंतरिम बजट

बजट की मुख्य बातें:

  1. किसान- 6 हजार सलाना (2 हेक्टेयर से कम के किसान)
  2. नौकरियों- गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण
  3. टैक्स छूट- 5 लाख तक
  4. ग्रैच्युटी - 10 से बढ़ाकर 20 लाख
  5. श्रमिक मुआवजा- 2.5 से 6 लाख रुपये. 
  6. सौभाग्य योजना- सभी घरों को मुफ्त बिजली
  7. टैक्स से कितनों को फायदा- 3 लाख लोग
  8. स्टैंडर्ड डिडक्शन- 40 लाख से बढ़ाकर 50 लाख
  9. बैंक से 40 हजार तक के ब्याज पर लोन नहीं
  10. दूसरा मकान खरीदने से टैक्स में राहत
  11. पहली बार रक्षा बजट 3 लाख करोड़
  12. हादसे की सूरत में ईपीएफओ की बीमा 6 लाख 
हमारी नियत साफ, नीति स्पष्ट और निष्ठा अटल: पीयूष गोयल
यह अंतरिम बजट नहीं, देश के विकास यात्रा का माध्यम है. हमारी सरकार में विकास एक जनआंदोलन बन गया है.- पीयूष गोयल
पीयूष गोयल ने सदन में कहा- 
एक पांव रखता हूं, हजार राहें फूट पड़ती हैं. 
हमने नए भारत के निर्माण के लिए इतने नए प्रभावी कदम उठाए हैं, कि भारत को संभावनाओं के देश के रूप में देखा जाता है. हम देशवासियों के बलबूते पर भारत को एक दुनिया का अग्रणी देश बनाएंगे. हम सबने साथ मिलकर एक नींव रखी है. अब भारत की जनता के साथ मिलकर इस देश की भव्य इमारत बनाने जा रहे हैं. इसके लिए हमने एक निर्णायक नेतृत्व दिया, जिसकी नियत साफ है, नीति स्पष्ट है और निष्ठा अटल है. 


यह अंतरिम बजट नहीं, देश के विकास यात्रा का माध्यम है. हमारी सरकार में विकास एक जनआंदोलन बन गया है. - पीयूष गोयल
महिलाओं को बैंक से 40 हजार रुपये तक के कर्ज पर कोई टैक्स नहीं. -पीयूष गोयल
40 हजार तक के ब्याज पर टैक्स नहीं
40 हजार तक ब्याज पर टीडीएस डिपोजिट नहीं लगेगा, पहले दस हजार यह सीमा थी.- पीयूष गोयल
3 करोड़ लोगों को इससे फायदा होगा. इस ऐलान के बाद अब 3 करोड़ लोग इससे मुक्त हो जाएंगे. निवेश करने पर 6.5 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. - पीयूष गोयल
अब 5 लाख तक कोई टैक्स नहीं: पीयूष गोयल
टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई. यानी अब आयकर की सीमा पांच लाख कर दी गई. इस ऐलान के बाद सदन में मोदी-मोदी का नारा गूंजने लगा.
आपके टैक्स से देश का विकास होता है: पीयूष गोयल
राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए करदाताओं को पीयूष गोयल ने धन्यवाद दिया. आपके टैक्स से देश का विकास होता है. उन्होंने कहा कि आपके टैक्स से महिलाओं और गरीबों के लिए शौचालय और एलपीजी को मिल पाता है. 

कालाधन खत्म करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.: पीयूष गोयल
कालाधन खत्म करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.: पीयूष गोयल
स्वस्थ भारत बनाने के लिए हम ने आयुष्मान भारत योजना लेकर आए. हमारे विजन को टीम इंडिया के तौर पर जाना जा सकता है. हमारी सरकार मिनिमन गवर्नेंट और मैक्सिमम गवर्नेंस के आधार पर चलती है.  - पीयूष गोयल
छेटे कारोबारियों पर तीन महीने में एक जीएसटी रिटर्न, पांच साल में पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था  का लक्ष्य रखा गया है. वहीं आठ साल में 10 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा गया है. - पीयूष गोयल
बजट में अगले 10 साल का विजन है. 
नोटबंदी के बाद 1 करोड़ लोगों ने पहली बार टैक्स भरा. नोटबंदी के बाद रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या भी बढ़ी है: पीयूष गोयल
अब रिटर्न की इलेक्ट्रोनिक जांच होगी. पिछले साल 99.54 रिटर्न स्वीकार किए गए. जीएसटी से राज्यों के साथ व्यापार में आसानी हुई. - पीयूष गोयल

अधिकांश सिनेमाघरों में 12 फीसदी टैक्स लगता है. घर खरीदने वालों का दबाव कम करना होगा. 
हमारी सरकार ने जीएसटी को लागू किया, जो अब तक का सबसे बड़ा कर सुधार है. 24 घंटे में आईटी रिटर्न करने की प्रक्रिया.
6.85 करोड़ लोगों ने रिटर्न भरा. जो टैक्स भरते हैं उन्हें राहत देने और कुछ विशेष लाभ पहुंचाने के सारे इंतजाम सरकार ने पिछले चार साल में किए.
रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या बढ़ी. 12 लाख रुपये करोड़ का टैक्स जमा हुआ. पिछले साल 99.54 रिटर्न को एक्सेप्ट किया गया, फाइल करने के बाद. 
पीयूष गोयल ने उरी फिल्म का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उरी में मजा आया और जोश से भरा था हॉल.
इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रोजगार का बड़ा अवसर. किसी भी भाषा में फिल्म बने, सबमें रोजगार मिलेगा. -पीयूष गोयल
हम अगले पांच साल में 1 लाख डिजिटल गांव बनाएंगे- पीयूष गोयल
पिछले पांच सालों में मोबाइल डेटा का उपयोग 50 गुना बढ़ा है. मेक इन इंडिया के तहत 268 से अधिक कंपनियां नौकरियां दे रही हैं. भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर .- पीयूष गोयल

देश में एयरपोर्ट की संख्या 100 के पार- पीयूष गोयल

ब्रॉडगेड नेटवर्क पर सभी मानव रहित क्रॉसिंग खत्म हुए. - पीयूष गोयल

हर दिन 27 किलोमीटर हाईवे बन रहे हैं. पिछले पांच सालों में हवाई यात्रियों की संख्या दोगुनी हुई. कोलकाता से वाराणसी नदी पर जलमार्ग की शुरुआत.- पीयूष गोयल
पहली बार रक्षा बजट 3 लाख करोड़ से ज्यादा, जरूरत पड़ने पर रक्षा बजट पर और खर्च किया जाएगा. - पीयूष गोयल

60 साल की उम्र के बाद तीन हजार रुपये का पेंशन, 15 हजार सैलरी वाले मजदूरों के लिए पेंशन, 100 रुपये माह के अंशदान पर बोनस: पीयूष गोयल
ईपीएफओ की बीमा राशि 6 लाख रुपए हुई. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की मौत पर 6 लाख रुपये का मुआवजा.- पीयूष गोयल
6 करोड़ कुकिंग गैस दिए जा चुके हैं. अगले साल तक 8 करोड़ हो जाएंगे. सभी परिवारों को अच्छी कुकिंग के निश्चय को हम पूरा करेंगे. यह सब उज्जवला योजना से हो पाया है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से सबको लाभ मिला. - पीयूष गोयल

घुमंतू समुदाय के लिए सरकार ने ध्यान दिया है. घुमंतू समुदाय के कल्याण के लिए भी सरकार काम करेगी. इसके लिए नीति आयोग पहचान का काम करेगी. इनके लिए कल्याण बोर्ड बनाया जाएगा और उनके पास सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम किया जाएगा - पीयूष गोयल
21 000 वेतन वाले किसानों को भी बोनस बढ़ा, मजदूरों का बोनस 7000 हुआ. 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद इसे जल्द लागू किया जाएगा. - पीयूष गोयल
ग्रैच्यूटी भुगतान सीमा 10 लाख से 20 लाख हुई.- पीयूष गोयल
आपदा प्रभावित लोगों को ब्याज में 5 फीसदी की छूट: पीयूष गोयल
हमारी सरकार का यह विश्वास रहा है कि तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था का लाभ कामगारों और सेवा में कार्यकर्त कर्मचारियों को भी मिलना चाहिए. : पीयूष गोयल
मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़ रुपये: पीयूष गोयल
राष्ट्रीय गोकुल योजना शुरू करेगी सरकार, इसके लिए 750 करोड़ रुपये दिये जाएंगे: पीयूष गोयल
गौमाता के सम्मान में और उसकी जरूरत के लिए यह सरकार सब कुछ करेगी. गौमाता के लिए सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी. : पीयूष गोयल

2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसान को हर साल 6000 रुपए. 
2 हेक्टेयर वाले किसानों को 6 हजार प्रति वर्ष इनकम सपोर्ट देने का मोदी सरकार ने ऐलान किया, जो यह उनके अकाउंट में सीधे जमा हो जाएगा. यह तीन बार में जाएगा. इसे पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा फंड किया जाएगा. इसेस 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ होगा. यह प्रोग्राम 1 दिसंबर 2018 से लागू किया जाएगा. पहली किश्त की सूची बनाकर उनके खातों में भेज दी जाएगी. इस कार्यक्रम का खर्चा 75 हजार करोड़ रुपये सरकार भरेगी. पीएम किसान सम्मान योजना के तहत यह होगा. 

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए एमसपी बढ़ाया

किसानों की उन्नति और आय वृद्धि: पहले किसानों के फसल का पूरा मूल्य नहीं मिलता था. मगर हमने शभी 22 फसलों का एमएसपी लागत से पचास प्रतिशत अधिक निर्धारित किया है.  - पीयूष गोयल

वित्तीय घाटा 3.4 फीसदी कम हुआ. - पीयूष गोयल
देश में 21 एम्स हैं. 2014 से अब तक 14 एम्स: देश में पूरे 21 एम्स. मगर 22वां हरियाणा में बनने जा रहा है. यानी दो तिहाई हमने इस सरकार आने के बाद शुरू किया. आज मुझे खुशी है कि आज जो 22वां एम्स है, वह हरियाणा में लगने जा रहा है. हमने अच्छी सरकार होने का परिचय दिया है.: पीयूष गोयल

किसानों की आय 2022 तक दोगुनी हो जाएगी. - पीयूष गोयल

1 करोड़ 53 लाख घर हमने बनाए, जो पिछली सरकार से पांच गुना है. सौभाग्य योजना से हमने हर घर को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराया. हमने 143 करोड़ एलईडी बल्ब उपलब्ध कराए हैं. इससे बिजली बिल में सालाना 150 करोड़ रुपये की बचत हो जाएगी.- पीयूष गोयल
सबको सस्ता अनाज मिले, यह हमने सुनिश्चित किया. हमने यह सोचा कि गांव की आत्मा बरकरार रखते हुए वहां भी शहरों की तरह सुविधा हो. प्रधानमंत्री ग्राम सकड़ योजना के माध्यम से हमने सड़कों को पक्के सड़कों को जोड़ा. पहले बच्चा पगडंडी से स्कूल पहुंचता था, अब उसके घर तक बस पहुंचता है : पीयूष गोयल
रेरा से रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता आई. सरकार ने कई नई योजनाएं शुरू कीं. : पीयूष गोयल

स्वच्छ भारत जनभागीदारी से राष्ट्रीय अभियान बना. : पीयूष गोयल
हमने लंबित परियोजनाओं को पूरा किया. हमने राज्यों को सबसे ज्यादा पैसे दिये. पहले छोटे बिजनेसमैन और बैंकों को कर्ज की चिंता होती थी, मगर अब बड़े बिजनेसमैन को भी इसकी चिंता होती है. लेनदारों से 3 लाख करोड़ रुपये वापस लिए गए.  बैंकिंग सेक्टर में काफी सुधार हुआ है: पीयूष गोयल
हमने महंगाई दर पर लगाम लगाई. हमने इस पर काबू पाया. भारत में विदेशी निवेश बढ़ा. : पीयूष गोयल
हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी: पीयूष गोयल
इस सरकार की उपलब्धि रही की हमने देश की हालत को बदले के प्रयास किया और देश के विश्वास को बढ़ाया. भारत अब विकास के पथ पर आ गया है और अब तेजी से विकास कर रहा है. : पीयूष गोयल
पीयूष गोयल ने अमेरिका में इलाज करा रहे केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के स्वस्थ होने की कामना की. 
पीयूष गोयल पेश कर रहे हैं अंतरिम बजट,  इससे पहले उन्होंने लोकसभा स्पीकर से इसकी अनुमति ली.
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, "सुबह से ही सरकार के सूत्र बजट के प्वाइंटर मीडिया हाउसों को भेज रहे हैं. अब अगर यही प्वाइंटर वित्तमंत्री के बजट भाषण में सुनाई देते हैं, तो यह लीक कहलाएगा. यह गोपनीयता के उल्लंघन का एक गंभीर मुद्दा होगा.
बजट को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, कुछ देर में पेश करेंगे पीयूष गोयल
बजट 2019 अपडेट: आज केवल जुमला सामने आएगा: मल्लिकार्जुन खड़गे 
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे लोक सभा चुनावों पर नजर रखते हुए बजट में लोकलुभावन योजनाओं को पेश करने की कोशिश करेंगे. अब तक जो बजट प्रस्तुत किए गए हैं वे वास्तव में आम जनता को लाभान्वित नहीं करते हैं. आज केवल 'जुमला' सामने आएगा. उनके पास केवल 4 महीने हैं, तो वे कब योजनाओं को लागू करेंगे?
बजट 2019 अपडेट: कई केंद्रीय मंत्री संसद पहुंचे. 
पूर्ण बजट 2019 अपडेट: केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद संसद पहुंचे. कैबिनेट बैठक के बाद पीयूष गोयल बजट 2019-20 पेश करेंगे.
पूर्ण बजट 2019 अपडेट : किसानों का होगा बजट: राधा मोहन सिंह
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि पिछले पांच बजट किसानों को समर्पित किए गए हैं, सरकार का छठा बजट भी किसानों के लिए होगा, यह उन्हें सशक्त बनाएगा.
बजट 2019 अपडेट :  बजट पेश होने से पहले संसद में मोदी कैबिनेट की बैठक जारी है. इसके बाद ही पीयूष गोयल बजट पेश करेंगे.
पूर्ण बजट 2019 अपडेट : 11 बजे पेश होगा मोदी सरकार का अंतरिम बजट.
 
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से सरकार ने रेलवे, सीसीटीवी कैमरे लगाने से लेकर वाईफाई तक में निवेश बढ़ाया है, मुझे विश्वास है कि रेलवे में आगे निवेश निश्चित रूप से बढ़ेगा. #Budget2019
कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल बजट के पिटारे के साथ संसद पहुंच चुके हैं. 11 बजे संसद में वह अंतरिम बजट पेश करेंगे.
दिल्ली: बजट 2019 पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात करते केंद्रीय कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल.
दिल्ली: राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात के बाद संसद की ओर जाते वित्त मंत्री पीयूष गोयल.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' हमारी सरकार का मंत्र रहा है और यह बजट में परिलक्षित होगा.
आम बजट 2019-20 के कॉपियों की सुरक्षा जांच की जा रही है.
दिल्ली: स्निफर डॉग द्वारा बजट 2019-20 की प्रिंटेड कॉपियों की जांच की जा रही है.
दिल्ली: पीयूष गोयल संसद में आज ग्यारह बजे अंतरिम बजट 2019-20 पेश करेंगे.
दिल्ली: बजट 2019 की कॉपी संसद परिसर में लाई गईं. पीयूष गोयल पेश केरंगे बजट 2019-20.
आम बजट में ही रेल बजट की परंपरा:
दरअसल, साल 2016 तक रेल बजट अलग से पेश हुआ करता था. मगर मोदी सरकार ने इस परंपरा को तोड़ दिया और रेल बजट को आम बजट में ही शामिल कर दिया. रेल बजट आम बजट से दो दिन पहले होता था. मगर अब यह दोनों एक साथ ही होता है. 

वित्त मंत्रालय पहुंचे कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल, 11 बजे पेश होगा अंतरिम बजट
मोदी सरकार का आखिरी बजट:
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह अंतिम बजट होगा. वित्त मंत्रालय का कामकाज देख रहे अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल यह बजट पेश करेंगे. अरुण जेटली के इलाज के लिए अमेरिका जाने के बाद पिछले सप्ताह ही रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. इससे पहले वित्त मंत्री रहते हुए जेटली ने पांच बजट पेश किए हैं.

बजट पेश करने से पहले वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला:
वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार लोकप्रिय सरकार है. यह स्वाभाविक है कि हम सब कुछ का ध्यान रखेंगे. लोगों के लिए करने को हमारे हाथ में जो भी होगा, हम करेंगे. हमने हमेशा अच्छा बजट पेश किया है.
बजट से पहले मोदी सरकार करेगी मंथन:
बजट पेश होने से पहले संसद में मोदी कैबिनेट की बैठक होगी. ये बैठक सुबह 10 बजे होगी जहां बजट पर कैबिनेट की मुहर लगेगी. इसके बाद ही बजट पेश किया जाएगा. 

अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (GJC) के चेयरमैन अनंत पद्मनाभन ने वित्तमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि चालू खाते के घाटे (CAD) पर अंकुश के लिए सोने पर 10 प्रतिशत का आयात शुल्क लगाया जा रहा है, जिसे चार फीसदी कर दिया जाए.
आयातित सस्ते तेलों के दबाव से जूझ रहे घरेलू खाद्य तेल उद्योग ने सरकार से विभिन्न प्रकार के खाद्य तेलों पर आयात-शुल्क को तर्कसंगत बनाने की मांग की है, ताकि स्थानीय खाद्य तेल प्रसंस्करण इकाइयों और तिलहन उत्पादक किसानों के हितों की रक्षा की जा सके.
घरेलू अर्थव्यवस्था में करीब 6 प्रतिशत का योगदान करने वाले रीयल एस्टेट क्षेत्र ने सरकार से बजट-2019 में करों में सुधार, स्टाम्प शुल्क को GST में समाहित करने तथा मकान खरीदने वालों द्वारा गृह ऋण पर चुकाए गए ब्याज पर कर कटौती की सीमा बढ़ाने की सिफारिश की है.
यह भी संभावना है कि अंतरिम बजट में करमुक्त आय की सीमा को मौजूदा ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया जा सकता है.
उम्मीद की जा रही है कि अंतरिम बजट होने के बावजूद इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 सी के तहत किए जाने वाले निवेश पर छूट की सीमा को डेढ़ लाख रुपये से बढ़ाया जा सकता है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com