विज्ञापन
7 years ago
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 93 सीटकर बहुमत हासिल कर लिया है. जबकि कांग्रेस के तीन बड़े नेता शक्ति सिंह गोहिल, अर्जुन मोढ़वाडिया और सिद्धार्थ पटेल चुनाव हार गए हैं. हालांकि कांग्रेस ने इस बार बीजेपी को तगड़ी टक्कर दी है और उसके हिस्से में 77 सीटें अभी तक जाते हुए दिखाई दे रही हैं और उसको करीब 16 सीटों को फायदा हो रहा है. जबकि बीजेपी को पिछले बार के मुकाबले 12 सीटों का नुकसान हो रहा है. चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए अल्पेश ठाकोर और कांग्रेस के समर्थन से चुनाव लड़ रहे जिग्नेश मेवाणी चुनाव जीत गए हैं.
गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों के नतीजे घोषित, भाजपा को 99 और कांग्रेस को 77 सीटें हासिल हुईं.
बीजेपी मुख्‍यालय में पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपकी आवाज हिमाचल के पहाड़ों से लेकर गुजरात के सागर तटों तक गूंजनी चाहिए. उन्‍होंने पीएम मोदी को गुलदस्‍ता भेंट कर उनका स्‍वागत किया.

पीएम मोदी के गृहनगर वडनगर में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा. वहां से निवर्तमान विधायक नारायणभाई लालूदास पटेल को कांग्रेस की आशा पटेल ने बड़े अंतर से हराया. गौरतलब है कि नारायणभाई 1995 से कोई भी चुनाव नहीं हारे थे.
गुजरात की 182 सीटों में से 169 के परिणाम आ चुके हैं. बीजेपी ने 91 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 73 सीटें गई हैं.

गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, 'मैं इस जीत का श्रेय गुजरात के लोगों को देना चाहूंगा, साथ ही आश्‍वस्‍त करना चाहूंगा कि आने वाले 5 सालों में बीजेपी उस दिशा में काम करेगी जैसा राज्‍य के लोग चाहते हैं.'

कांग्रेस जनादेश को स्वीकार करती है तथा गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में नयी सरकारों को बधाई देती है : राहुल गांधी. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लोगों ने मेरे प्रति जो प्यार दर्शाया, उसके लिए मैं उन्हें हृदय से धन्यवाद देता हूं. उन्‍होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा, 'अन्य लोगों ने गुस्से में चुनाव लड़ा, इसके विपरीत आपने मर्यादा के साथ चुनाव लड़ा.'
कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता हारे हैं. अगर आप ध्यान से कांग्रेस के घोषणापत्र को ध्यान से देखें तो जितना गुजरात का रेवेन्यू था उससे कहीं ज्यादा खर्चे की योजनाओं का वादा किया था. इस चुनाव में प्रचार के स्तर पर काफी नीचे ले जाया गया था. 
गुजरात में हम लगातार छठी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. घोर जातिवादी प्रचार के बाद भी बीजेपी के वोटबैंक में बढ़ोत्तरी हुई है. अमित शाह

मैं सबसे पहले गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हैं. यह जीत पीएम मोदी जी की नीतियों की जीत है. यह करोड़ों कार्यकर्ताओं की जीत है. यह वंशवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण के खिलाफ जीत है. देश अब पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस के युग में जा रहा है : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
गुजरात में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- जीता विकास, जीता गुजरात
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच घटता जा रहा है अंतर. बीजेपी 96 सीटों पर आगे तो कांग्रेस 83 सीटों पर आगे.
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद हम कितन सह सकते हैं कि गुजरात की जनता जागरुक तो हुई है लेकिन अभी और जरूरत है. सूरत और राजकोट में ईवीएम टैंपरिंग का मुद्दा रहा है. मैं किसी पार्टी का पदाधिकारी नहीं हूं. मैं जल्द ही आंदोलन शुरू करुंगा. सूरत में सभाओं में इतनी भीड़ आई थी वहां भी ईवीएम को लेकर सवाल हैं. अगर एटीएम हैक हो सकते हैं तो ईवीएम क्यों नहीं. हम आरक्षण और किसानों के मुद्दे पर आंदोलन जारी रखेंगे. मैंने कहा था कि ऐसा रिजल्ट आएगा ताकि कोई ईवीएम पर सवाल न उठाए : हार्दिक पटेल
बांजर पूर्व से बीजेपी आगे, धरंगधरा से कांग्रेस आगे, खेरलू, उत्तर से बीजेपी आगे, साणंद उत्तर से बीजेपी आगे, वात्वा उत्तर बीजेपी के आगे 

बांजर पूर्व से बीजेपी आगे, धरंगधरा से कांग्रेस आगे, खेरलू, उत्तर से बीजेपी आगे, साणंद उत्तर से बीजेपी आगे, वात्वा, उत्तर बीजेपी के आगे 
 कांग्रेस की 'त्रिमूर्ति' हारी, शक्ति सिंह गोहिल, सिद्धार्थ पटेल और अर्जुन मोढ़वाडिया की हार

गुजरात में बीजेपी ने 93 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है.  अब से थोड़ी देर बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे प्रेस कांन्फ्रेंंस.

गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की जीत पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी है
दासड़ा से बीजेपी आगे, फतेहपुरा मध्य से बीजेपी की जीत, कालावाड़ से कांग्रेस की जीत, उंझा उत्तर से कांग्रेस की जीत, कटारगाम दक्षिण से बीजेपी की जीत, जुब्ल कोटखई पूर्व से बीजेपी की जीत, रापर से कांग्रेस की जीत, बांसड़ा दक्षिण से कांग्रेस आगे, तलाजा से कांग्रेस आगे, इंदोरा पश्चिम से बीजेपी आगे, निकोल उत्तर बीजेपी की जीत
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 3.30 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पार्टी की जीत पर बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे हैं आतिशबाजी
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी 1.30 बजे तक जीत चुकी थी 88 सीटें

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- राहुल गांधी को सिर मुड़ाते ही ओले पड़े

विसनगर से कांग्रेस जीती, उमरेठ मध्य से कांग्रेस जीती, सोजिज्ञा मध्य से कांग्रेस जीती, भावनगर ग्रामीण से बीजेपी की जीत,  रोहरू पूर्व से कांग्रेस की जीत, मणिनगर उत्तर से बीजेपी की जीत. वहीं सीएम रुपाणी सरकार के 8 मंत्री हार गए हैं.
दहेगाम से बीजेपी आगे, देवदार उत्तर से कांग्रेस आगे, ठक्करबप्पा नगर उत्तर से बीजेपी की जीत, भड़ूच मध्य से बीजेपी की जीत, व्यारा दक्षिण से कांग्रेस की जीत, दांता उत्तर से कांग्रेस आगे, लिंबडी से कांग्रेस की जीत, जमजोधपुर से कांग्रेस की जीत, डभोई मध्य से बीजेपी की जीत, साबरमती उत्तर से बीजेपी की जीत, वराछा रोड से बीजेपी की जीत, डांग्स दक्षिण से कांग्रेस आगे
कांग्रेस से मिली तगड़ी टक्कर पर स्मृति ईरानी का जवाब- जो जीता वही सिकंदर
गोंडल सौराष्ट्र में बीजेपी की जीत, डभोई मध्य में बीजेपी जीती,त धोलका मध्य से बीजेपी आगे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे संसद
बांसड़ा दक्षिण से कांग्रेस आगे, वाव, उत्तर से कांग्रेस की जीत, कुटलेहार से बीजेपी आगे

बांसड़ा दक्षिण से कांग्रेस आगे, वाव, उत्तर से कांग्रेस की जीत, कुटलेहार से बीजेपी आगे
गुजरात-हिमाचल में बीजेपी की जीत पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- कांग्रेस का नेतृत्व बदलना बीजेपी के लिए शुभ
देहरा पश्चिम से बीजेपी की जीत, सूरत पश्चिम में बीजेपी की जीत, बांसडा दक्षिण से कांग्रेस आगे, कंकरेज उत्तर से बीजेपी जीती
देहरा पश्चिम से बीजेपी की जीत, सूरत पश्चिम में बीजेपी की जीत, बांसडा दक्षिण से कांग्रेस आगे, कंकरेज उत्तर से बीजेपी जीती
सुल्लाह पश्चिम से बीजेपी आगे, जवाली पश्चिम से बीजेपी आगे, नवसारी दक्षिण में बीजेपी आगे, पेतलाड मध्य से कांग्रेस जीती. 

यह संगठन ही नहीं उस नागरिक की भी जीत है जिसने विकास के नाम पर वोट किया है : स्मृति ईरानी
साबरमती उत्तर से बीजेपी की जीत, गांधीनगर उत्तर से कांग्रेस आगे, अमरावाईडी उत्तर से बीजेपी जीती, शहरा मध्य से बीजेपी जीती, कालावाड़ से बीजेपी जीती, उंझा मध्य से बीजेपी जीती, शक्ति सिंह गोहिल भी चुनाव हारे
साबरमती उत्तर से बीजेपी की जीत, गांधीनगर उत्तर से कांग्रेस आगे, अमरावाईडी उत्तर से बीजेपी जीती, शहरा मध्य से बीजेपी जीती, कालावाड़ से बीजेपी जीती, उंझा मध्य से बीजेपी जीती.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत पर पार्टी कार्यालय में आतिशबाजी
बीजेपी धीरे-धीरे गुजरात में बढ़ा रही बढ़त का दायरा 

कांग्रेस के सिद्धार्थ पटेल डभोई सीट से पीछे, उमरेठ मध्य से बीजेपी की जीत, फतेहपुरा मध्य से बीजेपी आगे, पटन उत्तर से कांग्रेस आगे, भुज में कांग्रेस आगे, सुंदरनगर पूर्व में बीजेपी की जीत, पाडरा मध्य में कांग्रेस की जीत, कपराडा दक्षिण में कांग्रेस आगे, पटन उत्तर से कांग्रेस आगे, गरबडा मध्य से कांग्रेस आगे, जलालपुर दक्षिण से बीजेपी आगे, धनेरा उत्तर से कांग्रेस आगे, अल्पेश ठाकोर रधनपुर से आगे, जासवान-प्रागपुर पश्चिम से बीजेपी आगे.

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत पर पार्टी के दिल्ली कार्यालय में जश्न
कांग्रेस  ने गांधीनगर दक्षिण और उत्तर सीट पर बढ़त बनाई. कांग्रेस नेता अर्जुनभाई मोढ़वाडिया पोरबंदर सीट से हारे.   बीजेपी ने पलिटाना सीट पर बढ़त बनाई, भावनगर रूरल से बीजेपी को बढ़त, बीजेपी को डारंग से बढ़त, कांग्रेस की गरियाधार से जीत, नांदोड़ मध्य से कांग्रेस आगे, जमजोधपुर से कांग्रेस आगे, भुज से कांग्रेस आगे, वाधवान से बीजेपी आगे, उंबरगांव दक्षिण से बीजेपी जीती, खंबट मध्य से बीजेपी आगे, जयनारायण व्यास हारे, जिग्नेश मेवाणी की जीत.
कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया पोरबंदर सीट से 1800 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
नितिन पटेल मेहसाणा उत्तर से आगे सांखेड़ा मध्य से बीजेपी आगे, निकोल उत्तर से बीजेपी की जीत, कलोल मध्य से बीजेपी आगे, महुवा सौराष्ट्र से बीजेपी आगे, बोरसाड मध्य से कांग्रेस आगे, चोपल पूर्व से बीजेपी आगे, राजुला से कांग्रेस आगे, मांडवी से बीजेपी आगे. ओलपाड दक्षिण से बीजेपी जीती, वडोडरा सिटी मध्य से बीजेपी जीती
लिंबायत दक्षिण से बीजेपी आगे, वीजापुर उत्तर से बीजेपी आगे, कांग्रेस पेटलाड से आगे, डांग्स से कांग्रेस आगे, राजकोट दक्षिण से बीजेपी आगे, जामनगर उत्तर से बीजेपी आगे
बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली का बयान, जीत सिर्फ जीत होती है कोई झटका नहीं. नलिन कोहली ने यह बात गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कही है.

अभी तक की मतगणना के हिसाब से बीजेपी को 105 से 110 सीटें मिलने का अनुमान
भोपाल के बीजेपी कार्यालय में जश्न, कार्यकर्ताओं ने ढोकला खाया
बैजनाथ पश्चिम से बीजेपी आगे, पेतलाड मध्य से कांग्रेस आगे, जामनगर से बीजेपी आगे, कलोल से बीजेपी आगे, हिम्मतनगर से बीजेपी आगे, मटार मध्य से कांग्रेस आगे, नैना देवी पश्चिम कांग्रेस आगे, दांता उत्तर से कांग्रेस आगे, भावनगर पश्चिम से बीजेपी आगे, थियोग पूर्व से सीपीएम आगे, इंद्रनील राजगुरु राजकोट पश्चिम से हारे 
गुजरात और हिमाचल प्रदेश मे बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने ऐसी दी प्रतिक्रिया


गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की जीत पर दिल्ली में पार्टी कार्यालय में जश्न शुरू

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने राजकोट पश्चिम से चुनाव जीता, नितिन पटेल अभी भी चल रहे है पीछे, मणिनगर उत्तर से बीजेपी ने जीत दर्ज की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल पीछे चल रहे हैं.
बीजेपी निश्चित तौर पर गुजरात में सरकार बनाने जा रही है : नितिन भाई पटेल
महुधा मध्य से कांग्रेस आगे, जीतू वाघाणी पीछे, मेहसाड़ा उत्तर से कांग्रेस आगे, रामपुर पूर्व से कांग्रेस आगे, पछाड़ से बीजेपी आगे, धारी से कांग्रेस आगे. अंकलेश्लवर मध्य से बीजेपी आगे, कंसपुटी से बीजेपी पीछे, राजुला सौराष्ट्र से कांग्रेस आगे, कलोल मध्य से बीजेपी आगे. 
गुजरात में बीजेपी की बढ़त के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस, गांधीनगर कार्यालय में मीडिया से बात करते बीजेपी नेता

रापर, सौराष्ट्र से कांग्रेस आगे, वीजापुर उत्तर से कांग्रेस आगे, नूरपुर पश्चिम से बीजेपी आगे, कालावाड से कांग्रेस आगे, करांज दक्षिण से बीजेपी आगे, पार्डी दक्षिण से बीजेपी आगे, केशोड से बीजेपी आगे, फतेहपुर पश्चिम से बीजेपी आगे, राजकोट पूर्व से बीजेपी आगे, उना से कांग्रेस आगे, मांगरोल दक्षिण से बीजेपी आगे, सीएम विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम से पीछे
 
गुजरात में कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि यह 2019 की शुरुआत है. 

गुजरात में अभी तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी का प्रदर्शन एग्जिट पोल के नतीजों की तरह



गुजरात में बीजेपी ने बना ली है अच्छी-खासी बढ़त




कुटलेहार पश्चिम से कांग्रेस आगे, उंबरगांव दक्षिण से बीजेपी आगे, मानवादार से कांग्रेस से आगे, कड़ी उत्तर  से कांग्रेस आगे,  वागरा मध्य से बीजेपी आगे, नान्दोड़ मध्य से कांग्रेस से आगे. अल्पेश ठाकोर आगे, जिग्नेश मेवाणी आगे
अभी तक के रुझानों में गुजरात मेें बीजेपी की 100 और कांग्रेस 81 की सीटों पर बढ़त. 
गुजरात में अभी तक के रुझानों में वोट प्रतिशत में बीजेपी को 49 और कांग्रेस को 45 फीसदी

कांग्रेस नेता और विपक्ष के पूर्व नेता शक्ति सिंह गोहिल मांडवी सीट से आगे. धोलका से भूपेंद्र सिंह आगे. 
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

सूरत की पूर्व और दक्षिण में बीजेपी आगे चल रही है. यहां पर जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
कांग्रेस में शामिल हुए अल्पेश ठाकोर अभी तक के रुझानों में आगे चल रहे हैं.
 
राजकोट पश्चिम से गुजरात के सीएम विजय रुपाणी पीछे चल रहे हैं.
अभी तक के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस को 17 सीटों का फायदा होता दिखाई दे रहा है.

अभी तक के रुझानों के मुताबिक गुजरात में कांग्रेस को 22 सीटों को  नुकसान होता दिखाई दे रहा है.
नितिन भाई पटेल 594 वोटों से मेहसाणा सीट से आगे
गुजरात के उमरेठ से बीजेपी आगे, मंगरोल से बीजेपी आगे, लिंबायत दक्षिण से कांग्रेस आगे, खेरलू उत्तर से कांग्रेस आगे, निजार दक्षिण से बीजेपी आगे, भुज से बीजेपी आगे
गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर, क्षेत्रीय चैनलों के मुताबिक कांग्रेस बीजेपी से आगे निकली

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी नरोडा उत्तर से आगे, दांता उत्तर से कांग्रेस आगे, गढ़डा सौराष्ट्र से बीजेपी आगे, अमरेली से कांग्रेस से आगे, थारड से कांग्रेस आगे
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी नरोडा उत्तर से आगे, दांता उत्तर से कांग्रेस आगे, गढ़डा सौराष्ट्र से बीजेपी आगे, अमरेली से कांग्रेस से आगे, थारड से कांग्रेस आगे
गुजरात विधानसभा चुनाव में  कांग्रेस और बीजेपी 77-77 सीटों पर आगे चल रही है.

बीजेपी की जीत के लिए कानपुर में बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे हैं हवन



गुजरात के सौराष्ट्र और मांडवी से बीजेपी आगे, गांधीधाम से भी बीजेपी आगे. बीजेपी अभी 73 और कांग्रेस 57 सीटों पर आगे 
गुजरात में क्षेत्रीय चैनलों के मुताबिक बीजेपी की बढ़त 100 सीटों पर
गुजरात में बीजेपी को अच्छी-खासी बढ़त, बीजेपी 71 और कांग्रेस 36 सीटों पर आगे. 

दरियापुर उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी पीछे
पोरबंदर से कांग्रेस नेता अर्जुन मोढ़वाडिया पीछे 
अल्पेश ठाकोर अपनी विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं.
क्षेत्रीय चैनलों के मुताबिक शुरुआती गिनती में गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच नजदीकी लड़ाई
बोरसाड मध्य से बीजेपी आगे, बारदोली दक्षिण से बीजेपी आगे, दीसा उत्तर से बीजेपी आगे, कुल सीटों में बीजेपी 31, कांंगेस 7 सीटों पर आगे

दीसा उत्तर सीट से बीजेपी आगे, गांधीनगर उत्तर से कांग्रेस आगे
गुजरात में कांग्रेस को 2 और बीजेपी 10 सीटों पर आगे
गुजरात के अंजार इलाके में बीजेपी को बढ़त.
गुजरात में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. थोड़ी ही देर में आ जाएगा पहला रुझान
गुजरात में राहुल गांधी का टीवी चैनलों के लिए दिए गए इंटरव्यू पर जारी नोटिस वापस लिया गया. कांग्रेस ने उठाए सवाल 
गुजरात में राहुल गांधी का टीवी चैनलों के लिए दिए गए इंटरव्यू पर जारी नोटिस वापस लिया गया. कांग्रेस ने उठाए सवाल 
दिल्ली में राहुल के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं हवन. 
गुजरात में वोटों की गिनती शुरू होने से पहले मतगणना केंद्रों पर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. वडोदरा में मतगणना केंद्र पर भी भारी सुरक्षा बल की तैनाती दिख रही है.



गुजरात  विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 8 बजे से शुरू हो जाएगी. आज कुल 1828 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com