विज्ञापन

इन सात फिल्मों जैसी फिल्में बनाना भूल चुका है बॉलीवुड, लोग फैमिली के साथ आज भी देखना करते हैं पसंद

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जो लोगों की आज भी फेवरेट हैं. ये ऐसी फिल्में हैं जिन्हें देखने का जब मौका मिलता है लोग देखने लगते हैं. आइए इनके बारे में बताते हैं.

इन सात फिल्मों जैसी फिल्में बनाना भूल चुका है बॉलीवुड, लोग फैमिली के साथ आज भी देखना करते हैं पसंद
इन सात फिल्मों जैसी फिल्में बनाना भूल चुका है बॉलीवुड
नई दिल्ली:

ऑडियंस अब बहुत स्मार्ट हो गई है. अगर उसे फिल्म की कहानी पसंद नहीं आती है या उसमें कोई दम नहीं लगता है तो वो उसे देखना पसंद नहीं करते हैं. इसी वजह से कई बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप होती हैं. मगर एक समय था जब ऐसी फिल्में बनती थीं जिन्हें आज भी देख लिया जाए तो आपको हंसी नहीं रुकेगी. कॉमेडी की ये बेस्ट फिल्में हैं जिनकी तरह की आज तक नहीं बन पाई हैं. आपको ऐसी ही सात फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनकी तरह दोबारा कोई फिल्म नहीं बन पाई है.

ये सात फिल्में हैं खास

Why has bollywood stopped making comedy movies like these?
byu/Icy_Destiny140 inbollywood


इन सात फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में पहला नाम अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की फिर हेरा फेरी है. इन तीनों जैसी एक्टिंग कोई नहीं कर सकता है. धमाल फिल्म एक फुल एंटरटेनमेंट है. ये आपको इतना हंसाती है कि आप लोट-पोट हो जाते हैं. इस फिल्म को आप फैमिली के साथ बैठकर भी देख सकते हैं. शाहिद कपूर और करीना कपूर की चुप चुपके भी इसी लिस्ट में है. गूंगा बनकर शाहिद ने सभी को इंप्रेस किया था.

दे दना दन और वेलकम भी है शामिल
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की दे दना दन भी मजेदार फिल्म है. अक्षय कुमार ने ढेर सारी कॉमेडी फिल्म में काम किया है. इसी लिस्ट में उनकी वेलकम भी शामिल हैं. अक्षय खन्ना और करीना कपूर की हलचल जितनी बार देख लो उतनी कम है. ये मूवी सभी को हंसाने में कामयाब साबित हुई थी. सातवीं फिल्म गोलमाल 3 है. गोलमाल सीरीज की सारी ही फिल्में हिट और बेस्ट रही हैं.

बॉलीवुड में अब इस तरह की कॉमेडी फिल्में नहीं बनती हैं. अब डबल मीनिंग फिल्में बनने लगी हैं जिसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर नहीं देख सकते हैं मगर ये ऐसी मूवीज हैं जिसे आप कभी भी किसी के साथ बैठकर देख सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com