कान फिल्म महोत्सव 2021 (Cannes Film Festival 2021) को स्थगित कर दिया गया है और अब यह सामरोह जुलाई में आयोजित होगा. कान फिल्म महोत्सव के आयोजकों ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण महोत्सव को दो महीने के लिए टाल दिया गया है.
शाहरुख खान ने हवा में किया हैरतअंगेज स्टंट, Video देख दबा लेंगे दातों तले उंगलियां
74th FESTIVAL DE CANNES: CHANGE OF DATES
— Festival de Cannes (@Festival_Cannes) January 27, 2021
Initially scheduled from 11 to 22 May 2021, the Festival de Cannes will now take place from Tuesday 6 to Saturday 17 July 2021. #Cannes2021
कान फिल्म महोत्सव 2021 (Cannes Film Festival 2021) की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया, "जैसा कि घोषणा की गई थी, वैश्विक स्वास्थ्य स्थिति में बदलाव को देखते हुए कान महोत्सव की तारीख तय करने का अधिकार आयोजकों के पास है."
कृति सेनन ने 'गोरिया रे छोरिया रे' सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ लाजवाब Video
वक्तव्य में कहा गया, "पहले इसका आयोजन 11 मई से 22 मई, 2021 तक किया जाना था लेकिन अब यह छह जुलाई से 17 जुलाई 2021 के बीच आयोजित होगा." महामारी के कारण गत वर्ष महोत्सव का आयोजन रद्द कर दिया गया था और अक्टूबर में सादगी भरा एक कार्यक्रम किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं