विज्ञापन
2 years ago
नई दिल्ली:

भारत और जिम्बाब्वे के बीच गुरुवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज (ZIM vs IND 1st ODI) का पहला मैच भारत ने 10 विकेट से जीत लिया है. तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के सामने जिम्बाब्वे ने 190 रनों का लक्ष्य रखा था. 

इससे पहले जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 189 रन बनाए थे. मेजबान की तरफ से 9वें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई जिसकी बदौलत मेजबान अब  एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंच पाई थी. 

इससे पहले मैच की बात करें तो दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानादार गेंदबाजी की . दोनों ने 3-3 विकेट हासिल किए. दीपक चाहर को खेलना जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों के लिए बहुत ही मुश्किल हो रहा था. यह मैच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब एरीना में खेला गया. नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिए जाने की वजह से केएल राहुल को इस सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. राहुल चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं. भारत ने इससे पहले वाइट बॉल सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था. बता  दें कि  भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था

प्लेइंग XI: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (सी), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

प्लेइंग XI: तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट कैया, सीन विलियम्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (w/c), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा

टॉस रिपोर्ट
नमस्कार ! स्वागत है आपका भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहले वनडे मुकाबले में

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com