आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की दिल्ली के जंतर-मंतर पर बुधवार को आयोजित रैली में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा हुआ. इस प्रदर्शन (Aam Aadmi Party Opposition Rally) को आम आदमी पार्टी ने तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ सत्याग्रह नाम दिया है. रैली में पहुंचे लेफ्ट लीडर सीताराम येचुरी ने कहा कि हम इस लडाई में साथ हैं. देश को बचाना है. देश के स्वतंत्र धर्मनिरपेक्ष गणराज्य को बचाना है. सिर्फ बेहतर दिल्ली नहीं बेहतर भारत को बचाने के लिए कोशिश करें. महाभारत की लड़ाई में दुशासन और दुर्योधन की एक राजनीति थी. महाभारत की लड़ाई में कुरू वंश का नाश हो गया था. भारत को बचाना है तो नागपुर में बैठे मामा जी को उनको देश की सत्ता से अलग करना जरूरी है. संघ पर सीताराम येचुरी ने हमला करते हुए उन्हें महाभारत का शकुनी मामा बताया. उन्होंने कहा कि सीएजी रिपोर्ट कहती है कि राफेल की कीमतें कम हुई लेकिन वही सीएजी कहती है कि बैंक गारंटी न देने की वजह से 41 फीसदी बढ़ गई. वे कहते हैं उनके पास मोदी हैं आपके पास कौन हैं. हमारा जवाब है हमारे पास देश की जनता है. यह लड़ाई होगी देश की जनता के बीच और मोदी के बीच. इस देश को नेता नहीं चाहिए नीति चाहिए और जनहित की नीति बनानी है तो इस नेता को हटाना होगा. यह सरकार विपक्षी दलों पर एजेंसी का दुरुपयोग करती है.
AAP की महारैली LIVE:
जनतंत्र को बचाने जनता सड़क पर। #SaveDemocracy #चलो_जंतरमंतर pic.twitter.com/JzAH6jHTiV
- AAP (@AamAadmiParty) February 13, 2019